विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2022

June vrat : इस महीने पड़ने वाले हैं ये प्रमुख व्रत, यहां देखिए लिस्ट

Vrat and festival : इस लेख में आपको जून महीने के तीसरे सप्ताह में कौन से महत्वपूर्ण व्रत पड़ने वाले हैं उसके बारे में बताएंगे.

June vrat : इस महीने पड़ने वाले हैं ये प्रमुख व्रत, यहां देखिए लिस्ट
fast in June : जून के तीसरे सप्ताह में पड़ने वाले हैं प्रमुख व्रत.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
14 जून को है ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत.
15 जून को है मिथुन संक्रांति.
17 जून को कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी है.

Vrat : भारत ऐसा देश है जहां हर हफ्ते महीने कोई न कोई व्रत और त्योहार होती ही है. यहां के लोग छोटी सी छोटी खुशियों को उत्सव की तरह मनाते हैं. ऐसे में आपको जून महीने के तीसरे सप्ताह में कौन से महत्वपूर्ण व्रत (major vrat) पड़ने वाले हैं के बारे में इस लेख में बताएंगे. इस सप्ताह रवि प्रदोष व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत, संत कबीर जयंती, बड़ा मंगल आदि व्रत पड़ने वाले हैं. तो आइए जानते हैं उनकी तारीख.

जून के तीसरे सप्ताह में पड़ने वाला व्रत | Fasting in the third week of June

14 जून, मंगलवार

ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत- ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को पड़ने वाले इस व्रत में भगवान सत्य नारायण और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

वट पूर्णिमा व्रत- यह व्रत भी 14 जून को सुहागिन स्त्रियों द्वारा रखा जाएगा. इस दिन सावित्री, वट वृक्ष और सत्यवान की पूजा की जाती है.

संत कबीर जयंती- इस बार संत कबीर जयंती 14 जून को मनाई जाएगी. कबीर दास का जन्म ज्येष्ठ पूर्णिमा को वाराणसी में हुआ था.

बड़ा मंगलवार - इस साल का अंतिम बड़ा मंगल व्रत 14 जून को रखा जाएगा. इसमें राम भक्त हनुमान की पूजा की जाती है.

15 जून, बुधवार

मिथुन संक्रांति- 15 जून के दिन सूर्य वृष राशि से निकलकर मिशुन राशि में प्रवेश करेगा. 

आषाढ़ प्रारंभ- हिंदी कैलेंडर के अनुसार 15 जून से साल के चौथे महीने आषाढ़ का प्रारंभ होगा.

17 जून, शुक्रवार

कृष्ण पिंगला संकष्टी चतुर्थी-  यह चतुर्थी आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है.   


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com