दो साल पहले इस्कॉन श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान में भी रथयात्रा का आयोजन किया था. (फोटो साभार: इस्कॉन जुहू)
मुंबई:
भगवान कृष्ण की भक्ति की प्रचार-प्रसार करने वाली विश्व प्रसिद्ध संस्था इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (इस्कॉन) कल मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में वाषिर्क जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन करेगा जिसमें लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. इस्कॉन के प्रवक्ता लकी कुलकर्णी ने बताया कि रथयात्रा का कार्यक्रम इस्कॉन के गिरगांव चौपाटी चैप्टर ने बनाया है.
इस मंदिर में जारी है पुराने नोटों के दान का सिलसिला, 11 दिनों में 1.7 करोड़ रूपये का दान
यात्रा दोपहर तीन बजे शिवाजी पार्क से शुरू होकर शिवसेना भवन, प्लाजा, मारति मंदिर, पुर्तगाली गिरजाघर, गोखले रोड, खेद गल्ली, सिल्वर अपार्टमेंट और प्रभादेवी से होकर निकलेगी. शाम साढ़े छह बजे इसी मार्ग से शिवाजी पार्क लौटेगी.
शाम सात बजे भगवान को ‘56 भोग का प्रसाद’ चढ़ाया जाएगा जिसके बाद शिवाजी पार्क में श्रद्धालु ‘मंगल यज्ञ’ करेंगे. इसके बाद इस्कॉन के आध्यात्मिक गुर राधानाथ स्वामी महाराज जनसभा को संबोधित करेंगे.
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के पुण्य-स्नान के लिए क्षिप्रा में छोड़ा जाएगा नर्मदा नदी का जल
कुलकर्णी ने बताया कि रथयात्रा महोत्सव का उद्देश्य जनमानस की चेतना जगाना है. श्रद्धालुओं का मानना है कि इस तरह के महोत्सवों में हिस्सा लेना आत्मबोध की दिशा में कदम बढ़ाना है और रथ पर विराजमान प्रभु को देख लेने मात्र से व्यक्ति जन्म मृत्यु की पुनरावृत्ति से उपर उठ जाता है.
इस्कॉन के एक आध्यात्मिक गुर ने बताया, ‘‘ओडिशा के पुरी में सदियों से हर साल रथयात्रा महोत्सव मनाया जाता है जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं. चूंकि हर कोई पुरी नहीं आ सकता इसलिए इस्कॉन के संस्थापक श्रीला प्रभुपाद ने इस महोत्सव को पूरी दुनिया में मनाने का फैसला किया.’’
जम्मू में वैष्णो देवी दर्शन के प्राचीन गुफा के रास्ते खोले जाएंगे, लोग बर्फबारी का आनंद भी ले सकेंगे
श्रीला प्रभुपाद ने वर्ष 1967 में सैन फ्रांसिस्को में पहली रथयात्रा आयोजित की थी, तब से ओडिशा के पुरी के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, यूरोप, पोलैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मुंबई में भी इसका आयोजन होता है.
गौरतलब है कि दो साल पहले श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान में भी रथयात्रा का आयोजन किया था.
आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
इनपुट भाषा से...
इस मंदिर में जारी है पुराने नोटों के दान का सिलसिला, 11 दिनों में 1.7 करोड़ रूपये का दान
यात्रा दोपहर तीन बजे शिवाजी पार्क से शुरू होकर शिवसेना भवन, प्लाजा, मारति मंदिर, पुर्तगाली गिरजाघर, गोखले रोड, खेद गल्ली, सिल्वर अपार्टमेंट और प्रभादेवी से होकर निकलेगी. शाम साढ़े छह बजे इसी मार्ग से शिवाजी पार्क लौटेगी.
शाम सात बजे भगवान को ‘56 भोग का प्रसाद’ चढ़ाया जाएगा जिसके बाद शिवाजी पार्क में श्रद्धालु ‘मंगल यज्ञ’ करेंगे. इसके बाद इस्कॉन के आध्यात्मिक गुर राधानाथ स्वामी महाराज जनसभा को संबोधित करेंगे.
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के पुण्य-स्नान के लिए क्षिप्रा में छोड़ा जाएगा नर्मदा नदी का जल
कुलकर्णी ने बताया कि रथयात्रा महोत्सव का उद्देश्य जनमानस की चेतना जगाना है. श्रद्धालुओं का मानना है कि इस तरह के महोत्सवों में हिस्सा लेना आत्मबोध की दिशा में कदम बढ़ाना है और रथ पर विराजमान प्रभु को देख लेने मात्र से व्यक्ति जन्म मृत्यु की पुनरावृत्ति से उपर उठ जाता है.
इस्कॉन के एक आध्यात्मिक गुर ने बताया, ‘‘ओडिशा के पुरी में सदियों से हर साल रथयात्रा महोत्सव मनाया जाता है जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं. चूंकि हर कोई पुरी नहीं आ सकता इसलिए इस्कॉन के संस्थापक श्रीला प्रभुपाद ने इस महोत्सव को पूरी दुनिया में मनाने का फैसला किया.’’
जम्मू में वैष्णो देवी दर्शन के प्राचीन गुफा के रास्ते खोले जाएंगे, लोग बर्फबारी का आनंद भी ले सकेंगे
श्रीला प्रभुपाद ने वर्ष 1967 में सैन फ्रांसिस्को में पहली रथयात्रा आयोजित की थी, तब से ओडिशा के पुरी के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, यूरोप, पोलैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मुंबई में भी इसका आयोजन होता है.
गौरतलब है कि दो साल पहले श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान में भी रथयात्रा का आयोजन किया था.
आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
इनपुट भाषा से...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस, इस्कॉन, International Society For Krishna Consciousness, ISKCON, ISKCON Rathyatra In Mumbai, मुंबई में इस्कॉन रथयात्रा, Jagannath Rathyatra, जगन्नाथ रथयात्रा