विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

भारतीय विज्ञान कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने दिखाया विज्ञान और आस्था का संगम

भारतीय विज्ञान कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने दिखाया विज्ञान और आस्था का संगम
तिरुपति: तिरुपति में चल रहे भारतीय विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने वाले छात्र प्रतिनिधियों और वैज्ञानिकों के लिए यहां विज्ञान और आस्था का संगम देखने को मिला जहां अधिकतर प्रतिभागियों ने समारोह में से समय निकाल भगवान बालाजी के दर्शन किये.

गौरतलब है कि विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वेंकटेश्वर बालाजी के दर्शन किये थे.

छात्रों के अलावा, वरिष्ठ वैज्ञानिकों और नौकरशाहों, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन और वाई एस चौधरी ने भी भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किये.

भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन ने भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के लिए मंदिर दर्शन के विशेष इंतजाम किये हैं.

अधिवेशन के समाप्त होने तक 4000 से अधिक प्रतिनिधियों के बालाजी के दर्शन करने की संभावना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय विज्ञान कांग्रेस, तिरुपति मंदिर, Indian Science Congress, Tirupati Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com