देशभर में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) का असर मंदिरों में भी दिखने लगा है. सावधानी बरतते हुए लोग अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बच रहे हैं. इसी बीच आंध्रप्रदेश में स्थित तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की एडवाजरी का पालन करते हुए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirupati Tirumala Devsthanam) ने 17 मार्च के श्रद्धालुओं को टोकन के आधार पर दर्शन करने का अनुरोध किया है.
तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (TTD) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को यह फैसला लिया गया है. एक दूसरे के संपर्क में आने से लोगों को रोकने के लिए मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं को लाइन में खड़े होने से मना कर दिया गया है. लोगों की संख्या को नियमित करते हुए सभी को समय के मुताबिक दर्शन के लिए टोकन दिए जाएंगे. तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम के ईओ अनिल कुमार सिंघल ने कहा, ''श्रद्धालु आधार कार्ड, वोटर और ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर दर्शन के लिए टोकन बुक करा सकते हैं''.
ऐसे में तिरुमाला और तिरुपति में श्रद्धालुओं को टोकन देने की सुविधा शुरू की गी है. इस दौरान श्रद्धालुओं को टीटीडी के साथ को-ऑपरेट करना होगा और दिए गए वक्त पर ही दर्शन करने होंगे. यदि वो दिए गए वक्त पर दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाते तो उन्हें बाद में दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण अब तक भारत में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं कुल 93 मामले सामने आ चुके हैं. इस वजह से सरकार हर तरह से लोगों को सावधान रहने का सुझाव दे रही है. वहीं कई राज्यों में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं