विज्ञापन

पहली बार हरतालिका तीज का व्रत करने जा रही हैं तो जान लें पूजा का हर एक नियम

हरतालिका तीज दिन ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में अपनाया था. महिलाएं शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और पहली बार इस व्रत को करने जा रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए...

पहली बार हरतालिका तीज का व्रत करने जा रही हैं तो जान लें पूजा का हर एक नियम
पहली बार इस व्रत को करने जा रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए...

Hartalika Teej Vrat 2024 : हरतालिका तीज का व्रत हर सुहागिन के लिए बेहद खास होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं (Married Women) पति की लंबी उम्र के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा पति पाने के लिए इस व्रत को करती हैं. इस व्रत के दौरान महिलाएं पूजा करते समय सोलह श्रृंगार करती हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस दिन ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में अपनाया था. महिलाएं शिव-पार्वती (Lord Shiva) (Goddess Parvati) की पूजा करती हैं. अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और पहली बार इस व्रत को करने जा रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए...

कब है मुस्लिमों की आस्था का पर्व चेहल्लुम, जानिए इसके पीछे छिपी धार्मिक मान्यता और महत्व के बारे में 

Latest and Breaking News on NDTV

हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त क्या है

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 5 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से होगा. इसका समापन 6 सितंबर की दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर हो जाएगा. उदया तिथि के मुताबिक हरतालिका तीज का व्रत शुक्रवार यानी 6 सितंबर को रखा जाएगा. 

पहली बार तीज का व्रत रखने वाली महिलाएं क्या करें, क्या न करें

1. हरतालिका तीज का व्रत निर्जला होता है. ऐसे में इस दिन गलती से भी अन्न-जल ग्रहण नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्रत निष्फल हो सकता है.

2. इस खास दिन स्वच्छता और पवित्रता का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है. घर और मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.

3. हरतालिका तीज का व्रत करते समय किसी से झगड़ा-लड़ाई, किसी का अपना नहीं करना चाहिए. इससे तीज व्रत का फल नहीं मिलता है.

4. तीज का व्रत करने वाली महिलाओं को दिन में सोना नहीं चाहिए. इसकी बजाय उन्हें भजन-कीर्तन कर समय बिताना चाहिए.

5. हरतालिका तीज का व्रत करते समय महिलाओं को काले रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए और ना ही श्रृंगार में काली चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए ऐसा अशुभ होता है.

6. तीज का व्रत करते समय महिलाओं को हरे रंग का वस्त्र, हरी चूड़ियां पहननी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Bhanu Saptami 2024: आज है भानु सप्तमी, रवि योग में पूजन करने से मिलेगा शुभ फल
पहली बार हरतालिका तीज का व्रत करने जा रही हैं तो जान लें पूजा का हर एक नियम
Hal Chhath 2024: आज रखा जाएगा हलछठ का व्रत, जानिए पूजा के लिए कौन सा समय है उत्तम 
Next Article
Hal Chhath 2024: आज रखा जाएगा हलछठ का व्रत, जानिए पूजा के लिए कौन सा समय है उत्तम 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com