हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. मान्यता है कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन ही श्री हनुमान ने अवतार लिया था. हनुमान जी (Hanuman Ji) को शिव शंकर का 11वां रूप माना जाता है. देश भर में खासतौर से उत्तर भारत में हनुमान जी के जन्मोत्सव को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर परम बलशाली हनुमान जी की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है और उन्हें किसी भी चीज का भय नहीं सता पाता.
यह भी पढ़ें: जानिए हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
हनुमान जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''पवनपुत्र का जीवन, उनका समर्पण, उनकी भक्ति और दृढ़ संकल्प हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है.''
हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पवनपुत्र का जीवन, उनका समर्पण, उनकी भक्ति और दृढ़ संकल्प हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके हनुमान जयंती की बधाई दी है.
सभी देशवासियों को हनुमानजी के पावन जन्मोत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएँ।#HanumanJayanti
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 19, 2019
यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर भक्तों को भेजें ये खास मैसेज
इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शुभकामना संदेश दी हैं.
Wishing everyone a happy #HanumanJayanti. May Lord Hanuman bless us with the virtues of dedication and determination in our lives. pic.twitter.com/lqqItZpNi9
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 19, 2019
Heartiest Greetings on the auspicious occasion of #HanumanJayanti. Lord Hanuman being a source of immense wisdom and energy, also teaches us the values of dedication, patience and to be selfless in our endeavours.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 19, 2019
May his blessings be upon all.. pic.twitter.com/J0G6EQyjyf
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में लिखा है, "हनुमान जी में मेरी अटूट आस्था है और संकटमोचन में इस आस्था के बीच कोई नहीं आ सकता. उनका दृढ़ संकल्पित, समर्पित जीवन मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत है."
हनुमान जी में मेरी अटूट आस्था है और संकटमोचन में इस आस्था के बीच कोई नहीं आ सकता
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 19, 2019
उनका दृढ़ संकल्पित, समर्पित जीवन मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत है,
नासै रोग हरै सब पीरा।
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।
अतुलित भक्ति और अपरिमित शक्ति के प्रतीक श्री हनुमान जी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं। pic.twitter.com/XKxHWiGPKf
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं