पहाड़ की खड़ी चट्टान पर बना चीन का हैंगिंग टेम्पल (फोटो साभार: xinhuanet.com)
ताइयुआन:
‘हैंगिंग टेम्पल’ के नाम के मशहूर चीन के शांक्सी प्रांत के हुनयुयान जिले में स्थित प्राचीन मंदिर को ‘मई दिवस’ (एक मई) को निश्चित समय पर खोला जाएगा। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा उत्तरी चीन का यह प्राचीन मंदिर पिछले साल चट्टान गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था।
अक्टूबर में मंदिर की छत पर गिरी थी चट्टान...
पिछले साल अक्टूबर माह में मंदिर की छत पर चट्टान गिर जाने के कारण बंद कर दिए गए इस मंदिर के प्रशासनिक दल के उप निदेशकगुओ लिंगसिया ने कहा कि पत्थर गिरने पर मंदिर को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए एक दीवार बनाई गई है। साथ ही पिछले साल पत्थर गिरने से मंदिर की छत को हुए नुकसान की भी मरम्मत की गई है।
छुट्टियों में जुटेंगे पर्यटक...
आने वाले तीन दिनों की छुट्टी के दौरान यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ने का अनुमान है। मंदिर प्रशासकों ने मंदिर के 400 हॉल और कमरे को पूरी तरह से साफ कर दिया है। साथ ही पार्किंग की जगह भी बढ़ा दी है।
खड़ी चट्टान के सहारे बना है मंदिर...
निकटतम शहर दातोंग से लगभग 64 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित यह मंदिर माउंट हेंग के पास जमीन से लगभग 75 मीटर ऊपर एक खड़ी चट्टान के सहारे बनाया गया है, जो झूलता हुआ प्रतीत होता है। इसी विलक्षणता के कारण यह मंदिर 'हैंगिंग टेम्पल' के नाम से मशहूर है।
चीन के 3 पारंपरिक धर्मों का प्रतिनिधित्व है यहां...
लगभग 1500 साल पहले बने इस हैंगिंग टेम्पल में एक साथ बौद्ध धर्म, ताओ धर्म और कन्फ्यूशियसवाद, चीन के इन तीनों पारंपरिक धर्म का संयोजन मौजूद है। आस्था के साथ मंदिर की संरचना और विलक्षण स्थिति इसे विशेष आकर्षण का केंद्र बनाती है।
अक्टूबर में मंदिर की छत पर गिरी थी चट्टान...
पिछले साल अक्टूबर माह में मंदिर की छत पर चट्टान गिर जाने के कारण बंद कर दिए गए इस मंदिर के प्रशासनिक दल के उप निदेशकगुओ लिंगसिया ने कहा कि पत्थर गिरने पर मंदिर को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए एक दीवार बनाई गई है। साथ ही पिछले साल पत्थर गिरने से मंदिर की छत को हुए नुकसान की भी मरम्मत की गई है।
छुट्टियों में जुटेंगे पर्यटक...
आने वाले तीन दिनों की छुट्टी के दौरान यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ने का अनुमान है। मंदिर प्रशासकों ने मंदिर के 400 हॉल और कमरे को पूरी तरह से साफ कर दिया है। साथ ही पार्किंग की जगह भी बढ़ा दी है।
खड़ी चट्टान के सहारे बना है मंदिर...
निकटतम शहर दातोंग से लगभग 64 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित यह मंदिर माउंट हेंग के पास जमीन से लगभग 75 मीटर ऊपर एक खड़ी चट्टान के सहारे बनाया गया है, जो झूलता हुआ प्रतीत होता है। इसी विलक्षणता के कारण यह मंदिर 'हैंगिंग टेम्पल' के नाम से मशहूर है।
चीन के 3 पारंपरिक धर्मों का प्रतिनिधित्व है यहां...
लगभग 1500 साल पहले बने इस हैंगिंग टेम्पल में एक साथ बौद्ध धर्म, ताओ धर्म और कन्फ्यूशियसवाद, चीन के इन तीनों पारंपरिक धर्म का संयोजन मौजूद है। आस्था के साथ मंदिर की संरचना और विलक्षण स्थिति इसे विशेष आकर्षण का केंद्र बनाती है।