Haj 2021: हज यात्रा पर इस साल भी कोरोनावायर का साया पड़ गया है. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा 2021 के लिए आए सभी आवेदनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है. इससे यह साफ हो गया है कि इस साल भी मुस्लिम समुदाय के लोग सबसे पवित्र और अहम मानी जाने वाली हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे.
All applications for Haj 2021 cancelled: Haj Committee of India pic.twitter.com/z1Pnnrz4Ha
— ANI (@ANI) June 15, 2021
दरअसल, सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के चलते दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए हज यात्रा पर रोक लगा दी है. सऊदी अरब कोरोना के चलते सिर्फ स्थानीय 60 हजार लोगों को ही हज करने की इजाज़त देगा.
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इसके मद्देनजर हज 2021 के लिए आए सभी आवेदनों को रद्द करने का फैसला किया है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को हज के लिए अब 1 साल का इंतजार करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं