हजयात्रा-2017 के लिए आवेदन फॉर्म के वितरण का सिलसिला आज से शुरू हो गया. भारतीय हज कमिटी (Haj Committee of India - HCOI) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, आवेदन का नि:शुल्क वितरण तीन से 24 जनवरी, 2017 तक किया जाएगा.
भारतीय हज कमिटी द्वारा आधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, हज आवेदन पत्र (Haj Application Form - HAF) तथा मार्गदर्शक सूचनायुक्त पुस्तिका राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हज कमेटियों (State Haj Committees - SHCs) से मुफ्त उपलब्ध होगी.
आवेदन फॉर्म को www.hajcommittee.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हज कमेटियों (SHCs) के वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
आवेदक के पास 24.02.2017 या इस तारीख से पहले जारी किये हुए और कम से कम 28.02.2018 तक वैध, मशीन से पढ़े जाने योग्य भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना आवश्यक है. आवेदन www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है.
गौरतलब है कि भरे हुए आवेदन पत्र संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हज कमेटी के कार्यालयों में 2 जनवरी से 24 जनवरी, 2017 ऑफिस आवर में ही स्वीकार किए जाएंगे.
भारतीय हज कमिटी द्वारा आधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, हज आवेदन पत्र (Haj Application Form - HAF) तथा मार्गदर्शक सूचनायुक्त पुस्तिका राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हज कमेटियों (State Haj Committees - SHCs) से मुफ्त उपलब्ध होगी.
आवेदन फॉर्म को www.hajcommittee.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हज कमेटियों (SHCs) के वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
आवेदक के पास 24.02.2017 या इस तारीख से पहले जारी किये हुए और कम से कम 28.02.2018 तक वैध, मशीन से पढ़े जाने योग्य भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना आवश्यक है. आवेदन www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है.
गौरतलब है कि भरे हुए आवेदन पत्र संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हज कमेटी के कार्यालयों में 2 जनवरी से 24 जनवरी, 2017 ऑफिस आवर में ही स्वीकार किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हजयात्रा-2017, हजयात्रा-2017 आवेदन फॉर्म, भारतीय हज कमिटी, Haj 2017, Haj 2017 Application Form, Haj Committee Of India, HCOI, State Haj Committees, SHCs