Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Wishes : गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर मैसेज और फोटो भेजकर सभी को दें लख-लख बधाई

Guru Gobind Singh Jayanti: सिखों के 10वें गुरु यानी गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2022) पर यह मैसेज और वट्स संदेश भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें बधाई.

Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Wishes : गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर मैसेज और फोटो भेजकर सभी को दें लख-लख बधाई

गुरु गोबिंद सिंह 2022 (Guru Gobind Singh Jayanti 2022) मैसेज, इमेज और शायरी ये हैं खास.

Guru Gobind Singh Jayanti quotes​ : सिखों के 10वें गुरु यानी गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती है. उन्होंने ही खालसा वाणी - "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह" दी. गुरु गोविंद सिंह जी ने सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) को पूरा किया. इसी के साथ वह खालसा पंथ की रक्षा के लिए मुगलों और उनके सहयोगियों से 14 बार लड़े. इसी वजह से उनकी जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti) को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. गुरुद्वारों में कीर्तन और लंगर आयोजित किए जाते हैं. इसी के साथ ही उनके अनमोल वचन पढ़े जाते हैं. आप भी इस बार गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2022) की खुशी सबसे बांटें और यहां दिए गए मैसेजेस (Guru Gobind Singh Messages) से बधाई दें. 

गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर भेजें ये संदेश | Guru Gobind Singh Jayanti 2022 wishes


लख-लख बधाई आपको, 
गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको!! 
खुशी का जीवन से रिश्‍ता हो ऐसा, 
दीए का बाती संग रिश्‍ता जैसे!! 
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2022

bt44dp8

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले, 
ऐसी है कामना मेरी!! 
गुरु की कृपा से आएगी, 
घर-घर में खुशहाली!! 
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!!! 

5k63c18

वाहे गुरु! आशीष सदा रहे तेरी, 
तेरी दया पर चलती जिन्‍दगी मेरी!! 
जब भी आए कोई मुश्किल, 
तू ही दिखाए मुझको मंजिल!! 
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2022

jeiasp5o

राज करेगा खालसा, बाकि रहे न कोए, 
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह!! 
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2022

इस जग की माया ने मुझको है घेरा, 
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा, 
चारों ओर मेरे दुख का है अंधेरा छाए, 
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी न जाए!! 
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई

23h9kon8

जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ, 
तो बोलो क्‍यों करूं मैं टेंशन की बात!!
उनकी वाणी मीठी लगती है मुझे, 
उन बिन कोई मंजिल न सूझे मुझे!! 
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती

bahej55

सतगुरु सब दे काज संवारे!!
आप सब को दसवें सिख गुरु
गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)