विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

इस मंदिर में देवी की मूर्ति को आता है पसीना, श्रद्धालु मानते हैं इसे सौभाग्यकारी

इस मंदिर में देवी की मूर्ति को आता है पसीना, श्रद्धालु मानते हैं इसे सौभाग्यकारी
यूं तो देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में ऐसे मंदिरों, देवालयों और तीर्थस्थलों की कमी नहीं है, जिनकी मान्यताएं और रीति-रिवाज अनोखी हैं। लेकिन चम्बा जिले में स्थित प्रसिद्ध देवीपीठ भलेई माता के मंदिर की बात जरा हटके है।

भलेई माता के मंदिर में वैसे तो हर दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन नवरात्रों में यहां विशेष धूम रहती है। यह मंदिर अपनी एक अजीब मान्यता को लेकर अधिक जाना जाता है, जिस पर यहां आने वाले श्रद्धालु विशेष यकीन रखते हैं।

मूर्ति को आता है पसीना...
यहां के बारे में मान्यता है कि इस मंदिर में देवी माता की जो मूर्ति है, उस मूर्ति को पसीना आता है। लोग यह भी मानते है कि जिस समय देवी की मूर्ति को को पसीना आता है, उस वक्त वहां जितने भी श्रद्धालु उपस्थित होते हैं, उन सबकी  मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

गौरतलब है कि भलेई एक ऐसा देवीपीठ हैं जिसके बारे में यहां के पुजारी कहते हैं कि देवी माता इसी गांव में प्रकट हुई थी। उसके बाद इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था। तब से लेकर आजतक यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा है कि जाने कब देवी को पसीना आ जाए और उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवी, श्रद्धालु, भलेई माता मंदिर, Devi Temple, Devotees, Bhalei Mata Temple Chamba, Goddess Sweats, मूर्ति को पसीना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com