Ganesh Utsav 2022: हिंदू धर्म में गणेश उत्सव पर्व का खास महत्व है. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणपति की स्थापना की जाती है और अगले 10 दिन तक गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल 10 दिनों के गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthhi 2022 Date) का आरंभ 31 अगस्त 2022, बुधवार से शुरू होगा. जबकि गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan 2022) 09 सितंबर, 2022 को किया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी पर बेहद खास योग बन रहे हैं. जिसके इस उत्सव का महत्व कई गुणा बढ़ जाएगा. आइए जानते हैं गणेश उत्सव के बारे में.
गणेश उत्सव 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त | Ganesh Utsav 2022 Date and Time
गणेश उत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होती है. पंचांग के अनुसार, इस बार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी का आरंभ 30 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 34 मिनट से हो रही है. चतुर्थी तिथि अगले दिन 31 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगी.
गणेश उत्सव 2022 शुभ योग | Ganesh Chaturthi 2022 Shubh yoga
इस साल गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत बुधवार से हो रही है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं में बुधवार भगवान गणेश को समर्पित माना गया है. इसके साथ ही गणेश चतुर्थी पर रवि योग का भी खास संयोग बन रहा है. ऐसे में इस साल गणेश चतुर्थी पर दो शुभ योग बन रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, रवियोग में गणपति की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है. साथ भी भगवान गणेश भक्तों का सारे दुख दूर कर देते हैं. रवि योग 31 अगस्त को सुबह 6 बजकर 6 मिनट से 01 सितंबर को सुबह 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा.
गणेश उत्सव का महत्व | Ganesh Utsav 2022 Significance
हिंदू धर्म में भगवान गणेश (Lord Ganesha) को प्रथम पूज्य कहा जाता है. माना जाता है कि इनकी पूजा से सारे विघ्न दूर हो जाते हैं. मान्यतानुसार, भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से इस महीने की चतुर्दशी तिथि तक यानी 10 दिनों तक भगवान गणेश का पृथ्वी लोग पर वास होता है. इसलिए इस दौरान घर-घर में गणेश जी को स्थापित कर उनकी उपासना की जाती है. कहा जाता है कि जो भक्त गणेश चतुर्थी के दौरान भगवान गणेश की स्थापना कर उनकी विशेष पूजा-अर्चना करते है, उसके जीवन से तमाम कष्ट खत्म हो जाते हैं. साथ ही घर-परिवार में सुख, समृद्धि और शांति आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं