When Is Ganesh Chaturthi 2023: हिंदू धर्म में भगवान गणेश (Lord Ganesh) को प्रथम पूज्य माना गया है. हर शुभ कार्य के पहले गणपति की पूजा की जाती है. इसलिए भगवान गणेश की अराधना के लिए मनाए जाने वाले दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का बहुत अधिक महत्व है. इस उत्सव (Festival) की शुरुआत भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के साथ होती है. आइए जानते हैं दस दिवसीय गणेशोत्सव के बारे में सबकुछ.
कब है गणेश चतुर्थी 2023 (When is Ganesh Chaturthi 2023)
इस वर्ष भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 19 सितंबर 2023 को है. उदया तिथि के अनुसार, दस दिन चलने वाला यह उत्सव 19 सितंबर मंगलवार को शुरु होकर 28 सितंबर गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होगा. सभी भक्त बप्पा की अराधना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.
घर-घर विराजते हैं बप्पा
भक्त गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति लाकर शुभ मुहूर्त पर उन्हें अपने घर में स्थापित करते हैं. इसके साथ ही शहर के चौक व अन्य स्थानों पर भी भगवान की भव्य मूर्तियां स्थापित की जाती हैं. दस दिन तक सुबह शाम बप्पा की आरती और भोग लगाने के बाद लोगों को प्रसाद बांटे जाते हैं.
बप्पा को घर लाने का मुहूर्त
भक्त गणेश चतुर्थी से दिन गणेश भगवान की मूर्ति लाकर घर में स्थापित करते हैं. इस साल बप्पा को घर लाने का शुभ मुहूर्त 19 सितंबर 2023 को सुबह 11 बजकर 1 मिनट से दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक है. इस बीच आप पूरे विधि-विधान के साथ बप्पा की स्थापना करें.
गणेशोत्सव का महत्व
गणेशोत्सव के दस दिन भगवान गणेश को समर्पित होते हैं. बप्पा को बुद्धि, सौभाग्य और समृद्धि का देवता माना जाता है. दस दिन तक सच्चे मन से उनकी पूजा और अराधना से पूरे परिवार का कल्याण होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं