Ganesh Chaturthi 2023 Upay: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है. इसलिए उनसे जुड़ा ये पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 300 साल बाद एक अद्भुत सहयोग बना है जहां गणेश भगवान (ganesh chaturthi) के साथ उनके माता-पिता शिव पार्वती (shiv puja) की भी पूजा अर्चना होगी. चतुर्थी तिथि को शिव चतुर्थी भी कहा जाता है. ऐसे में इस दिन शिवा योग और शांत योग भी बन रहा है जिससे इस दिन का महत्व (importance of ganesh chaturthi) और भी बढ़ जाता है. चुकी ये संयोग कई वर्षों के बाद बन रहा है तो भगवान गणेश के साथ-साथ शिव पार्वती की भी कृपा आप पर बरसेगी. ऐसे में जान लें वो उपाय जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और धन में खूब वृद्धि होगी.
धन में वृद्धि के ये हैं उपायऐसा संयोग बहुत कम देखने को मिलता है. इस संयोग का लाभ उठाकर आप अपने आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं. इसके लिए आप गणेश जी को बेसन की मोदक का भोग लगाएं. 11 माला ओम श्रीं ओम ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं वित्तेश्वराय मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से गणेश भगवान और शिव-पार्वती की कृपा आप पर बनेगी.
अगर आपके बने हुए काम बिगड़ जा रहे हैं और कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो ये संयोग आपके लिए बहुत खास है. गणेश चतुर्थी के दिन दूर्वा की 11 गांठ बना लें और बप्पा के माथे से लगाकर चरणों में अर्पित करें. दीप, धूप, फूल भगवान के चरणों में अर्पित करें. ऐसा 10 दिनों तक लगातार करें. आपके सारे कष्ट दूर होंगे.
सुख शांति के लिए ये हैं उपायजीवन में या परिवार में सुख शांति नहीं मिल रही या मन विचलित रहता है, तो गणेश चतुर्थी के दिन कुम्हार के यहां से थोड़ी मिट्टी ले आएं. उस मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्ति बनाएं. चौकी पर मूर्ति को स्थापित करें और भोग लगाकर पूजा अर्चना करें. ऐसा करने से सुख शांति बनी रहेगी और धन समृद्धि की प्राप्त होगी.
धन वैभव की प्राप्ति के ये हैं उपाय
अगर दिन रात मेहनत करने के बाद भी भगवान की असीम कृपा नहीं बन रही तो घबराएं नहीं. गणेश भगवान के सामने ॐ गण गणपतये विघ्न विनाशिनये स्वाहा मंत्र का 108 बार जाप करें. कुछ ही दिनों में आपको लाभ देखने को मिलेगा.
(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं