Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी बस आने ही वाली है और इस वजह से कई जगहों पर त्योहार को मनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है. इसी बीच मुंबई के घाटकोपर में एक आर्टिस्ट सैनिटाइजर गणेश प्रतिमाएं (Sanitiser Ganesha Idols) बना रहा है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के चलते हुए आर्टिस्ट ने ये सैनेटाइज प्रतिमाएं बनाई हैं. भगवान गणेश (Lord Ganesha) की इन प्रतिमाओं में सेंसर इंस्टॉल है और इस वजह से जब भी कोई उनके आगे हाथ रखेगा तो प्रतिमा से खुद ही सैनेटाइजर व्यक्ति के हाथों पर गिर जाएगा.
प्रंजल आर्ट सेंटर के एक आर्टिस्ट नितिन रामदास चौधरी ने इन प्रतिमाओं के बारे में बात करते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वह हर साल नई और अलग थीम के साथ इंट्रेस्टिंग प्रतिमाएं बनाता है और इस साल कोविड-19 महामारी को देखते हुए उन्होंने डिस्पेंस सैनेटाइजर प्रतिमाएं बनाई.
उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि भगवान गणेश हमारी समस्याओं को दूर करते हैं. मैंने सैनेटाइजर को प्रतिमा के लिए एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है. ये दिखाता है कि भगवान गणेश हमसे इस वायरस को दूर रखेंगे. जब भक्त दर्शन के लिए प्रतिमा के पास आएंगे तो सैनेटाइजर खुद हथियार से बाहर आ जाएगा. सरकार की इतनी कोशिशों के बाद भी कोविड-19 का प्रभाव देश में कम नहीं हो रहा है.''
भले ही इस साल भगवान गणेश की प्रतिमाओं की डिमांड पिछले साल के मुकाबले कम है लेकिन फिर भी लोग अपने अलग-अलग आइडिया के साथ प्रतिमाएं बना रहे हैं.
Maharashtra: An artist from Mumbai's Ghatkopar has made 'sanitizer Ganesha idols' ahead of #GaneshaChaturthi.
— ANI (@ANI) August 18, 2020
He says, "COVID-19 is still here, so I have made idols that dispense sanitizer. It functions automatically when people place their hands under it to sanitize them." pic.twitter.com/ns5SPP3CSt
नितिन रामदास चौधरी ने कहा, ''इस साल प्रतिमाओं की डिमांड कम है लेकिन लोग इस तरह की प्रतिमाएं पहली बार देख रहे हैं और इस वजह इनकी डिमांड बढ़ रही है''. उन्होंने कहा, ''मैंने अब तक 2-3 इस तरह की प्रतिमाएं बनाई हैं लेकिन अब मैं और प्रतिमाएं बना रहा हूं क्योंकि लोग इसकी बुकिंग कर रहे हैं.''
उन्होंने कहा, ''मैंने 2-3 प्रतिमाओं में ही डिस्पेंसर लगाया था लेकिन बुकिंग अभी भी आ रही है. हम गोवा, कोलकाता आदि जगहों से भी इनके लिए ऑर्डर मिल रहे हैं. ग्राहक ऑनलाइन अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं और ये प्रतिमाएं उन तक पहुंचाई जाएंगी. उन्हें इन्हें लेने के लिए आने की जरूरत नहीं है''.
नितिन ने आगे कहा, ''इन प्रतिमाओं में इस्तेमाल की गई चीजें काफी मुश्किल से मिलती हैं और उसके लिए मुझे देश के अलग-अलग हिस्सों से इन्हें लेना पड़ता है, जो एक समस्या है लेकिन मैं सैनिटाइज गणेश प्रतिमा बनाना चाहता था. मैंने प्रतिमा में लाइट्स भी लगाई हैं, जिन्हें आप रिमोट से ऑपरेट कर सकते हैं. ''
10 दिन का गणेश चतुर्थी का त्योहार 22 अगस्त को शुरू होगा. वहीं 1 सितंबर को उन्हें विसर्जित किया जाएगा. इस त्योहार को मुख्य रूप से महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात आदि राज्यों में मनाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं