Ganesh Chaturthi 2020: देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2020) का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि, प्रमुख रूप से इस त्योहार को महाराष्ट्र और गुजरात में मनाया जाता है. इस साल भी लोगों के बीच गणेश चतुर्थी (Happy Ganesh Chaturhti) को लेकर काफी उत्साह है. दरअसल, गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 22 अगस्त को मनाया जा रहा है. हालांकि, इस साल का गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल से काफी अलग होगा. दरअसल, इस साल दुनियाभर कोविड-19 महामारी का सामना कर रही है और इस वजह से गणेश चतुर्थी का यह त्योहार हर साल से अलग होगा.
इसी बीच गुजरात के सूरत में भगवान गणेश की कोविड-19 (Coronavirus) से प्रेरित प्रतिमाएं काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इन प्रतिमाओं में भगवान गणेश की सवारी चूहा कोरोनावायरस से लड़ते हुए दिखाई दे रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई से इस बारे में बात करते हुए आशीश पटेल ने कहा, ''इस प्रतिमा के जरिए मैं लोगों को ये संदेश देना चाहता हूं कि वो कोविड-19 से बचने के लिए सभी सावधानियों का ध्यान रखें.''
Gujarat: A Surat-based idol maker has made a 'Coronavirus killer Ganesha idol', ahead of Ganesh Chaturthi celebrations. Ashish Patel, the idol maker, says, "Through this idol, I want to give a message that people should take precautions against COVID-19." (12.08.2020) pic.twitter.com/MkJHu52Xhf
— ANI (@ANI) August 12, 2020
बता दें, गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला 10 दिन का यह महोत्सव 22 अगस्त 2020 से शुरू होगा. 22 अगस्त को सबसे पहले लोग अपने घरों में गणेश चतुर्थी को लाएंगे. इसके बाद 1 सितंबर को धूमधाम के साथ उन्हें विसर्जित कर दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं