
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कराची के पंचमुखी हनुमान मंदिर का संबंध त्रेतायुग से माना जाता है
सन 1882 में हुआ था इस मंदिर का पुर्ननिर्माण
मंदिर में स्थापित हनुमाजी की मूर्ति को माना जाता है स्वयंभू
कराची में स्थित इस पंचमुखी हनुमानजी मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति को काफी असाधारण माना जाता है, क्योंकि लोगों का मानना है कि यह मूर्ति लाखों साल पुरानी है और इसका संबंध त्रेतायुग से है।
इस ऐतिहासिक मंदिर का पुर्ननिर्माण निर्माण सन 1882 में हुआ था। पंचमुखी हनुमानजी के दर्शन के लिए यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है, जिसमें केवल हिन्दू ही नहीं अन्य धर्मों के अनुयायी भी होते हैं।
लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान श्रीराम स्वयं आ चुके हैं। लिहाजा इस मंदिर इतिहास त्रेता युग से जुड़ा है। कहते हैं, इस मंदिर में स्थापित हनुमाजी की मूर्ति स्वयंभू है, जो जमीन के अंदर से प्रकट हुई थी।
प्रचलित किंवदंती के मुताबिक, वर्तमान में जहां मंदिर स्थित है, वहां एक तपस्वी साधना किया करते थे। एक दिन सपने में पंचमुखी हनुमान का दर्शन हुए और उन्हें हनुमानजी से निर्देश मिला कि मैं इस जगह के नीचे पाताल लोक में निवास कर रहा हूं। तुम मुझे यहां स्थापित करो।
लोगों का मानना है कि आज जिस स्थान पर यह मंदिर स्थित है, उस जगह से तपस्वी ने 11 मुट्ठी मिट्टी हटाई तो और हनुमानजी मूर्ति प्रकट हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कराची का पंचमुखी हनुमान मंदिर, पाकितान के हिन्दू मंदिर, पंचमुखी हनुमान, Panchmukhi Hanuman Karachi, Hindu Temples Of Pakistan, Panchmukhi Hanuman