
आज कार्तिक माह कृष्ण पक्ष (Kartik Krishna Paksha) की एकादशी (Ekadashi) है. वहीं, आज पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र भी रहेगा. आज यानि सोमवार के दिन रमा एकादशी का पावन व्रत रखा जाएगा. हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान भोलनाथ को समर्पित है. आज के दिन भगवान शिव जी की उपासना के साथ माता दुर्गा जी की पूजा का महान दिवस है. आज (सोमवार) के दिन मुख्य रूप से भगवान शंकर की विधि विधान से पूजा की जाती है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, भगवान शिव (Lord Shiva) की उपासना से आरोग्य की प्राप्ति होती है. सोमवार के दिन रुद्राभिषेक व शिवपुराण और दुर्गासप्तशती का पाठ करना बेहद फलदायी है. साथ ही श्री विष्णु उपासना व एकादशी का व्रत रखने के लिए भी आज के दिन का खास महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन दान पुण्य करना चाहिए, जिसमें अन्न दान का बहुत महत्व है. माना जाता है कि आज के दिन गो सेवा करने से अनन्त पुण्य की प्राप्ति होती है.
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
- सूर्योदय - 6:37 एएम.
- सूर्यास्त - 5:31 पीएम.
- चन्द्रोदय - नवंबर 01, 2:28 एएम.
- चन्द्रास्त - नवंबर 01, 3:33 पीएम.
आज की तिथि- कार्तिक कृष्णपक्ष एकादशी
- आज का नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी.
- आज का करण- बलव.
- आज का पक्ष- कृष्ण.
- आज का योग- एन्द्र.
- आज का वार- सोमवार.
हिन्दू मास एवं वर्ष
- शक सम्वत- 1943 प्लव.
- विक्रम सम्वत- 2078.
- काली सम्वत- 5122.
- दिन काल- 11:03:41.
- मास अमांत- आश्विन.
- मास पूर्णिमांत- कार्तिक.
- शुभ समय- 11:42:25 से 12:26:45 तक.
शुभ मुहूर्त
- अभिजीत मुहूर्त- 11:59 एएम से 12:54 पीएम तक.
- विजय मुहूर्त- 02:42 पीएम से 03:38 पीएम तक.
- गोधुली मुहूर्त- 07:01 पीएम से 07:28 पीएम तक.
- राहुकाल- प्रातःकाल 07:30 बजे से 09 बजे तक किसी भी शुभ कार्य करने से बचना होगा.
अशुभ मुहूर्त
- दुष्टमुहूर्त- 12:26:40 से 13:10:55 तक, 14:39:25 से 15:23:39 तक.
- कुलिक- 08:44:14 से 09:28:47 तक.
- कंटक- 13:11:31 से 13:56:04 तक.
- राहुकाल- 16:14:02 से 17:37:11 तक.
- कालवेला/अर्द्धयाम- 14:40:36 से 15:25:09 तक.
- यमघण्ट- 14:40:12 से 15:24:38 तक.
- यमगण्ड- 13:27:58 से 14:51:18 तक.
- गुलिक काल- 13:27:31 से 14:50:28 तक.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं