विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2018

Eid Mubarak 2018: वादों पे ही हर रोज़ मेरी जान न टालो, है ईद का दिन अब तो गले लगा लो, भेजें ऐसे ही 10 शानदार शेर

Eid-al-fitr (ईद उल फितर) के मौके पर आप भी मुबारकबाद भेजने में पीछे ना रह जाएं. इसीलिए आपके लिए यहां ईद से जुड़े 10 शानदार शेर लिखे हैं.

Eid Mubarak 2018: वादों पे ही हर रोज़ मेरी जान न टालो, है ईद का दिन अब तो गले लगा लो, भेजें ऐसे ही 10 शानदार शेर
ईद के चांद का दीदार होने से पहले भेज़ें ये 10 खास शायरी
नई दिल्ली: रमज़ान का पाक महीना बस खत्म ही होने वाला है. रोज़ेगारों को अब बस ईद (ईद-उल-फितर 2018) के चांद के दीदार का इंतज़ार है. बाज़ार सज चुके हैं. ईदगाह तैयार किए जा रहे हैं. बच्चें और महिलाएं ईद (EID 2018) की खरीदारी में लग चुके हैं. हर तरफ खुशी का माहौल है. ईद मनाने का उत्साह और जोश जोरों पर है. इसी के साथ मोबाइल पर भी दोस्तों और परिवारजनों में मुबारकबाद देने की शुरूआत हो चुकी है. अल्लाह, इफ्तार, सहरी, कुरान, मस्ज़िद आदि की तस्वीरों के साथ ईद मुबारक कही जा रही है. इसके अलावा शेरों शायरी भेजने का सिलसिला भी चल चुका है. 

सड़कों पर सैफ अली खान की बेटी, मां के साथ की ईद की शॉपिंग

इस ईद के मौके पर आप भी मुबारकबाद भेजने में पीछे ना रह जाएं. इसीलिए आपके लिए यहां ईद से जुड़े 10 शानदार शेर लिखे हैं. इन्हें आप भी ईद का चांद निकलने से पहले अपनों को जरूर भेंज़े. 

रमज़ान में इफ्तार के लिए इन 3 जगहों पर मिलता है सबसे बढ़िया खाना​

देखा ईद का चांद तो मांगी ये दुआ रब से
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ के
ईद मुबारक


Ramadan 2018: जानिए रमज़ान का महत्‍व, क्‍या होते हैं रोज़े और क्‍यों मनाई जाती है ईद?
 
eid mubarak

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम 
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है 
ईद मुबारक


Ramzan 2018: रमज़ान से जुड़ी 10 खास बातें, जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं​       
 
eid mubarak

मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी 
अब ये हालत है कि डर-डर के गले मिलते हैं 
ईद मुबारक


​Ramadan 2018: चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा, भेज़ें रमज़ान के ऐसे ही मैसेज
 
eid mubarak

तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी 
ईद अब के भी दबे पांव गुज़र जाएगी 
ईद मुबारक


Ramzan 2018: रमज़ान से जुड़े वो झूठ जिन्हें सच मानते हैं लोग​
 
eid mubarak

वादों ही पे हर रोज़ मेरी जान न टालो 
है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो 
ईद मुबारक

 
eid mubarak

जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है...
ईद मुबारक

 
eid mubarak

ये तेरी चाहतें संभाली हैं,
जैसे ईदी हो मेरे बचपन की...
ईद मुबारक

 
eid mubarak

बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना...?
ईद मुबारक

 
eid mubarak

ना हाथ दिया, ना गले मिले, ना कुछ बात हुई
अब तुम ही बताओ कि ये कयामत हुई के ईद हुई...
ईद मुबारक

 
eid mubarak

कपड़ों की दुकान से दूर चंद सिक्कों को गिनते-गिनते
एक गरीब की आंखों में ईद को मरते देखा है...
ईद मुबारक

 
eid mubarak

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com