ईद के चांद का दीदार होने से पहले भेज़ें ये 10 खास शायरी
नई दिल्ली:
रमज़ान का पाक महीना बस खत्म ही होने वाला है. रोज़ेगारों को अब बस ईद (ईद-उल-फितर 2018) के चांद के दीदार का इंतज़ार है. बाज़ार सज चुके हैं. ईदगाह तैयार किए जा रहे हैं. बच्चें और महिलाएं ईद (EID 2018) की खरीदारी में लग चुके हैं. हर तरफ खुशी का माहौल है. ईद मनाने का उत्साह और जोश जोरों पर है. इसी के साथ मोबाइल पर भी दोस्तों और परिवारजनों में मुबारकबाद देने की शुरूआत हो चुकी है. अल्लाह, इफ्तार, सहरी, कुरान, मस्ज़िद आदि की तस्वीरों के साथ ईद मुबारक कही जा रही है. इसके अलावा शेरों शायरी भेजने का सिलसिला भी चल चुका है.
सड़कों पर सैफ अली खान की बेटी, मां के साथ की ईद की शॉपिंग
इस ईद के मौके पर आप भी मुबारकबाद भेजने में पीछे ना रह जाएं. इसीलिए आपके लिए यहां ईद से जुड़े 10 शानदार शेर लिखे हैं. इन्हें आप भी ईद का चांद निकलने से पहले अपनों को जरूर भेंज़े.
रमज़ान में इफ्तार के लिए इन 3 जगहों पर मिलता है सबसे बढ़िया खाना
देखा ईद का चांद तो मांगी ये दुआ रब से
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ के
ईद मुबारक
Ramadan 2018: जानिए रमज़ान का महत्व, क्या होते हैं रोज़े और क्यों मनाई जाती है ईद?
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है
ईद मुबारक
Ramzan 2018: रमज़ान से जुड़ी 10 खास बातें, जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर-डर के गले मिलते हैं
ईद मुबारक
Ramadan 2018: चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा, भेज़ें रमज़ान के ऐसे ही मैसेज
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पांव गुज़र जाएगी
ईद मुबारक
Ramzan 2018: रमज़ान से जुड़े वो झूठ जिन्हें सच मानते हैं लोग
वादों ही पे हर रोज़ मेरी जान न टालो
है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो
ईद मुबारक
जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है...
ईद मुबारक
ये तेरी चाहतें संभाली हैं,
जैसे ईदी हो मेरे बचपन की...
ईद मुबारक
बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना...?
ईद मुबारक
ना हाथ दिया, ना गले मिले, ना कुछ बात हुई
अब तुम ही बताओ कि ये कयामत हुई के ईद हुई...
ईद मुबारक
कपड़ों की दुकान से दूर चंद सिक्कों को गिनते-गिनते
एक गरीब की आंखों में ईद को मरते देखा है...
ईद मुबारक
सड़कों पर सैफ अली खान की बेटी, मां के साथ की ईद की शॉपिंग
इस ईद के मौके पर आप भी मुबारकबाद भेजने में पीछे ना रह जाएं. इसीलिए आपके लिए यहां ईद से जुड़े 10 शानदार शेर लिखे हैं. इन्हें आप भी ईद का चांद निकलने से पहले अपनों को जरूर भेंज़े.
रमज़ान में इफ्तार के लिए इन 3 जगहों पर मिलता है सबसे बढ़िया खाना
देखा ईद का चांद तो मांगी ये दुआ रब से
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ के
ईद मुबारक
Ramadan 2018: जानिए रमज़ान का महत्व, क्या होते हैं रोज़े और क्यों मनाई जाती है ईद?
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है
ईद मुबारक
Ramzan 2018: रमज़ान से जुड़ी 10 खास बातें, जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर-डर के गले मिलते हैं
ईद मुबारक
Ramadan 2018: चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा, भेज़ें रमज़ान के ऐसे ही मैसेज
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पांव गुज़र जाएगी
ईद मुबारक
Ramzan 2018: रमज़ान से जुड़े वो झूठ जिन्हें सच मानते हैं लोग
वादों ही पे हर रोज़ मेरी जान न टालो
है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो
ईद मुबारक
जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है...
ईद मुबारक
ये तेरी चाहतें संभाली हैं,
जैसे ईदी हो मेरे बचपन की...
ईद मुबारक
बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना...?
ईद मुबारक
ना हाथ दिया, ना गले मिले, ना कुछ बात हुई
अब तुम ही बताओ कि ये कयामत हुई के ईद हुई...
ईद मुबारक
कपड़ों की दुकान से दूर चंद सिक्कों को गिनते-गिनते
एक गरीब की आंखों में ईद को मरते देखा है...
ईद मुबारक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं