
ईद (Eid) क्यों मनाई जाती है?
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिन्दी में ईद का अर्थ होता है त्योहार
मीठी ईद को कहते हैं ईद उल-फितर
पहली बार ईद उल-फितर 624 ईस्वी में मनाई गई थी
Eid Mubarak 2018: वादों पे ही हर रोज़ मेरी जान न टालो, है ईद का दिन अब तो गले लगा लो, भेजें ऐसे ही 10 शानदार शेर
ईद क्या है?
ईद का अर्थ है जश्न मनाना. इस्लाम धर्म में साल में दो बाद ईद मनाई जाती है. पहली मीठी ईद जिसे ईद उल-फितर कहा जाता है और दूसरी बकरी ईद को ईद उल-जुहा कहा जाता है. रमज़ान के महीने में 30 दिन के रोज़े के बाद जो ईद होती है उसे ईद-उल-फितर कहते हैं. इसे मीठी ईद भी कहा जाता है. वहीं, बकरी ईद को कुर्रबानी की ईद माना जाता है. बकरी ईद को रमज़ान खत्म होने के 70वें दिन मनाया जाता है.
रमज़ान में इफ्तार के लिए इन 3 जगहों पर मिलता है सबसे बढ़िया खाना
ईद उल-फितर क्यों मनाई जाती है?
मान्यता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में विजय हासिल की थी, इसी खुशी में ईद उल-फितर मनाई जाती है. माना जाता है कि पहली बार ईद उल-फितर 624 ईस्वी में मनाई गई थी. इस दिन मीठे पकवान बनाए और खाए जाते हैं. अपने से छोटों को ईदी दी जाती है. दान देकर अल्लाह को याद किया जाता है. इस दान को इस्लाम में फितरा कहते हैं. इसीलिए भी इस ईद को ईद उल-फितर कहा जाता है. इस ईद में सभी आपस में गले मिलकर अल्लाह से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं.
सड़कों पर सैफ अली खान की बेटी, मां के साथ की ईद की शॉपिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं