विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2017

यहां बंदी बनकर रही थीं सीता, आज भी गूंजती है हनुमान चालीसा की आवाज

आज हम आपको बताने जा रहे हैं सीता मंदिर के बारे जो श्रीलंका में है और वो अब पर्यटन स्थल बन चुका है. तमिल श्रद्धालू हिंदी न ही बोल पाते हैं और न ही समझ. फिर भी यहां हनुमान चालीसा की आवाज आती है.

यहां बंदी बनकर रही थीं सीता, आज भी गूंजती है हनुमान चालीसा की आवाज
श्रीलंका में बना है सीता का मंदिर.
नई दिल्ली: यूं तो भारत व विश्व के प्रत्येक छोटे बड़े देवस्थल में श्रीराम एवं लक्षण जी के साथ सीताजी विराजमान हैं किंतु ऐसा देवस्थल जहां मुख्य देव प्रतिमा के रूप में सीता जी की पूजा अर्चना होती है विश्व में एक ही है. जहां सीता जी ने एक लंबा समय बिताया. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सीता मंदिर के बारे जो श्रीलंका में है और वो अब पर्यटन स्थल बन चुका है. तमिल श्रद्धालू हिंदी न ही बोल पाते हैं और न ही समझ. फिर भी यहां हनुमान चालीसा की पढ़ी जाती है.

पढ़ें- दीपावली पर चमका सोना, मांग बढ़ने से दामों में उछाल से हुआ 31 हज़ारी​

यहां बंदी बनकर रहीं थीं सीता
रावण के राज्य श्रीलंका के 'न्यूवार इलिया' नामक पर्वतीय स्थल पर बसे इसी नाम के कस्बे से 5 कि. मी. दूर केन्डी रोड पर इस सीता इलिया अथवा सीता अम्मान मंदिर की स्थापना की गई है. सीता जी के इस एकमात्र मंदिर का निर्माण यद्यपि सन् 1998 में हुआ है. किंतु मान्यताओं एवं किंवदन्तियों की दृष्टि में यह वहीं स्थल है जहां रावण द्वारा सीताजी को बन्दी बनाकर रखा गया था.

पढ़ें- एक पार्टी में दूर तो दूसरे दिवाली बैश में पास-पास नजर आए आलिया और सिद्धार्थ​
 
seeta temple

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण
शांत ग्रामीण क्षेत्र में एक झरने के निकट निर्मित इस मंदिर को गोलाकार छत बहुरंगी पौराणिक चित्रों से समृद्ध है. श्रीलंका सरकार द्वारा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होने की आशा से इस पूरी योजना को सीता इलिया प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है.

पढ़ें- दिवाली के बाद कुछ इस तरह करवट बदलेंगे 'कर्मफल दाता शनि'

देखें PHOTOS-

seeta temple
seeta temple
seeta temple
seeta temple
seeta temple

श्वास की धरोहर है ये मंदिर
सीता अम्मान टेम्पल ट्रस्ट द्वारा व्यवस्थित यह स्थल बहुत कम समय में इतना लोकप्रिय हो चुका है कि श्रीलंका के पर्यटन उद्योग को इसमें असीम संभावनाएं नजर आने लगी हैं. इसी कारण निकट ही हनुमान जी का मंदिर भी बनवाया गया है. पौराणिक मान्यताओं की छाया में श्रद्धा एवं विश्वास की धरोहर स्वयं में समेटे इस मंदिर की एक विशेषता कि यह विश्व का सीतामाता का एकमात्र मंदिर है इसे महत्वपूर्ण देव स्थल मानने के लिए काफी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com