विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2023

धनतेरस और दीवाली पर 13 दीये जलाने क्यों माने जाते हैं जरूरी, जानिए हर दीये का महत्व

Diwali Puja 2023: धनतेरस और दीवाली पर घर में दीये जलाना बेहद शुभ माना जाता है. जानिए इस अवसर पर कहां और क्यों जलाए जाते हैं दीये.

धनतेरस और दीवाली पर 13 दीये जलाने क्यों माने जाते हैं जरूरी, जानिए हर दीये का महत्व
Lighting Diya On Diwali: दीवाली पर दीये जलाने का है विशेष महत्व.

Diwali 2023: धनतेरस और दीवाली के शुभ संयोग पर खरीदारी को बहुत अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इस समय सोना-चांदी, घर-मकान, वाहन और वस्त्र खरीदना शुभ होता है और इससे घर में समृद्धि बढ़ती है. इसीलिए लोग दीवाली पर जमकर खरीदारी करते हैं. वैसे एक और उपाय है जो इससे भी ज्यादा लाभ प्रदान करने वाला माना जाता है. धनतेरस (Dhanteras) और दीवाली पर13 दिया जलाने से बहुत लाभ होता है. आइए जानते हैं क्या है 13 दीया जलाने का उपाय और दीये किसके-किसके लिए जलाना है जरूरी. 

दीपावली पर 13 दीये जलाना

यम देव

धनतेरस का पहला दिया यमदेव के लिए जलाया जाता है इससे परिवार को अकाल मृत्यु के दोष से मुक्ति मिल जाती है. धनतेरस के दिन यमदेव (Yamdev) के लिए आटे से चार मुख वाला दिया तैयार कर रात में सोने के पहले घर के दक्षिण छोर पर रख देना चाहिए.

पूजा स्थल

धनतेरस के दिन दूसरा दिया जलाकर घर के पूजा स्थल पर रखना चाहिए. इससे आपकी हर कामना पूरी हो सकती है.

देवी मां लक्ष्मी 

तीसरा दीया धन की देवी माता लक्ष्मी को स्मरण कर उनके सामने जलाएं. इससे घर में धन संपति में वूद्धि होगी.

तुलसी

चौथा दिया घर में लगी तुलसी माता (tulsi Mata) के सामने जलाएं. इससे घर में शांति और खुशहाली का वास होगा और पारिवारिक जीवन में सुख बढ़ेगा.

मुख्य दरवाजा

पांचवां दीया घर के मुख्य दरवाजे के सामने जलाएं. इससे नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहेंगी.

पीपल के नीचे

छठा दीया पीपल के पेड़ के नीचे रखना चाहिए. इस दीये को सरसों के तेल से जलाना चाहिए. इससे धन और सेहत की परेशानी दूर होती है.

मंदिर

सातवां दीया घर के पास के किसी मंदिर या वहां जलाएं जहां आप नियमित रूप से पूजा करने जाते हैं. यह घर में खुशियां लाएगा.

कूड़ादान

आठवां दीया कूड़ेदान के पास जलाएं. इससे नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहेंगी और घर में स्वच्छता रहेगी.

बाथरूम

नौवां दिया घर में बाथरूम में रखें. इससे जीवन में सकारात्मकता आएगी.

छत

दसवां दीया घर की छत पर जलाएं. यह बुरी शक्तियों से आपके घर की रक्षा करेगा.

खिड़की

ग्यारहवां दीया घर की किसी खिड़की पर जलाएं. इससे नारात्मकता घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी.

सबसे ऊंची जगह

बारहवां दिया घर की सबसे ऊंची जगह पर जलाएं. यह सेहत प्रदान करेगा.

चौराहा

तेरहवां दिया घर के पास के चौराहे पर जलाएं. यह सुख और समृद्धि  को आपके घर की राह दिखाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com