Dhanteras 2022 Date, Purchase Muhurat Timing: भारत में धनतेरस का पर्व बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन धन्वंतरि देवता और कुबेर देवता की पूजा के साथ-साथ सोने-चांदे समेत बर्तनों की खरीदारी की जाती है. इस बार धनतेरस (Dhanteras 2022 Date) का त्योहार 23 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा. इस दिन चांदी के सिक्के खरीदना भी शुभ होता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सोने-चांदी और आभूषणों की खरीदारी (Gold Purchase Muhurat Timing) करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही घर में पैसों को कमी नहीं होती है. ऐसे में जानते हैं कि इस दिन खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त क्या है और धनतेरस पर्व का महत्व क्या है.
धनतेरस 2022 शुभ मुहूर्त | Dhanteras 2022 Shubh Muhurat
धनतेरस शुभ मुहूर्त- 24 अक्टूबर शाम 5 बजकर 44 मिनट से 6 बजकर 05 मिनट तक
प्रदोष काल- शाम 5 बजकर 44 मिनट से 8 बजकर 16 मिनट तक
वृषभ काल- शाम 6 बजकर 58 मिनट से 8 बजकर 54 मिनट तक
Dhanteras 2022: धनतेरस पर घर लेकर आएं ये 1 चीज, धन की कमी को दूर करने के लिए माना गया है बेहद खास
धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त | Dhanteras 2022 Gold Purchase Muhurat Timing
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनतेरस के दिन सोने-चांदी समेत आभूषणों की खरीदारी के लिए सर्वार्थसिद्धि योग शुभ होता है. इस मुहूर्त में कोई भी कार्य करने से सिद्धियां प्राप्त होती हैं. ऐसे में धनतेरस के दिन सोना-चांदी और आभूषण खरीदने के लिए इससे बड़ा मुहूर्त और कोई नहीं हो सकता. इस बार धनतेरस पर सर्वार्थसिद्धि योग 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 31 मिनट से शुरू हो रहा है. जो कि दोपहर 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. वहीं चौघड़िया मुहूर्त में सुबह के समय खरीदारी के लिए 8 बजकर 02 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक का समय शुभ है. इसके अलावा दोपहर में चौघड़िया मुहूर्त के लिए शुभ समय 1 बजकर 50 मिनट से 3 बजकर 16 मिनट तक है.
धनतेरस 2022 महत्व | Dhanteras 2022 Importance
पौराणिक कथाओं के अनुसार, धनतेरस के दिन समुद्र मंथन के दौरान मां लक्ष्मी सोने से भरा कलश लेकर निकली थीं. यही वजह है कि इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है. माना जाता है कि सोना-चांदी धन्वतरि देव से जुड़ी हुई धातु है. धनतेरस पर इसे खरीदने के सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ ही सेहत उत्तम रहता है. इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु धन्वंतरि देव का अवतार लेकर प्रकट हुए थे. ऐसे में धनतेरस के दिन धन्वंतरि देव की पूजा करने से आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
PM मोदी बोले- महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्त, उज्जैन भारत की आत्मा का केंद्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं