भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए भक्त करते हैं बुधवार के दिन इस तरह पूजा, मान्यता है कि कृपा बरसाते हैं बप्पा

Wednesday Ganesh Puja: मान्यताओं के अनुसार बुधवार के दिन भक्तों द्वारा किए गए ये विशेष काम बप्पा को प्रसन्न कर सकते हैं.

भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए भक्त करते हैं बुधवार के दिन इस तरह पूजा, मान्यता है कि कृपा बरसाते हैं बप्पा

Ganpati Bappa की इस तरह की जाती है बुधवार के दिन पूजा.

Lord Ganesha: हिन्दू धर्म में भगवान गणेश की विशेष मान्यता है. किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले यदि किसी भगवान को सबसे पहले याद किया जाता है तो वे भगवान गणेश हैं. वहीं, हफ्ते के हर दिन को किसी न किसी भगवान का माना गया है, जैसे सोमवार को भगवान शिव, मंगलवार को हनुमान जी और इसी तरह बुधवार (Wednesday) को गणेश जी का दिन मनाते हैं. भक्त इस दिन तरह-तरह के उपाय करके बप्पा (Ganpati Bappa)  को प्रसन्न करने की पूरी कोशिश करते हैं.

गणेश भगवान को प्रसन्न करने वाले कार्य | Things That Pleases Lord Ganesha

  • भगवान गणेश की पूजा करते हुए बुधवार के दिन आरती की थाली में सिंदूर रखना शुभ माना जाता है. गणेश जी को सिंदूर से बेहद लगाव है और कहा जाता है कि सिंदूर चढ़ाने पर वे प्रसन्न होते हैं. 
  • कहते हैं कि बुधवार के दिन गणेश जी के 108 नामों का जाप जरूर करना चाहिए.
  • जिस रंग को बुधवार के दिन पहनने की विशेष मान्यता है वह है हरा रंग. इस दिन भक्त हरा रंग (Green Color) पहन अपने आराध्य को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. 
  • हरे रंग के खाने से बना प्रसाद बनाकर खाना भी अच्छा माना जाता है, जैसे मूंग दाल का हलवा आदि.
  • माना जाता है कि पूजा के पश्चात प्रसाद बांटने और दान करने के बाद ही उसे खाना चाहिए. 
  • इस दिन शंख बजाने को अत्यधिक शुभ माना जाता है. शंख की आवाज बप्पा को पसंद आती है.
  • वैसे तो बप्पा को कई तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं लेकिन केले चढ़ाने को बहुत महत्व दिया जाता है. कहते हैं गणपति को केले खाने अच्छे लगते हैं.
  • कहा जाता है कि बुधवार के दिन गणपति पूजन के समय घास भी बप्पा को चढ़ाई जाती है.
     
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)