विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

हादसों से बचने के लिए केरल के मंदिरों में पटाखों पर लगा BAN

मंदिर परिसर में 10 अप्रैल, 2016 को मारे गए लोगों के मित्र और परिवार मंगलवार को शोक मनाने के लिए दिए जलाएंगे. 

हादसों से बचने के लिए केरल के मंदिरों में पटाखों पर लगा BAN
केरल के मंदिर में अब आतिशबाजी नहीं
नई दिल्ली: केरल के मंदिरों में अब किसी भी मौके पर पटाखे नहीं जलाए जाएंगे. राज्य सरकार ने यह फैसला सुनाया. आपको बता दें साल 2016 में केरल के एक हिंदू मंदिर में आतिशबाजी के चलते 114 लोगों की मौत हुई थी, इसी वजह से यह फैसला लिया गया. 

हजरत अली कौन हैं? कैसे बने वो मुसलमानों के खलीफा, जानें 5 खास बातें

पुत्तींगल देवी मंदिर के सचिव जे. मुरलीधरन ने कहा, "यह (आतिशबाजी) हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है और इसपर राज्य सरकार द्वारा फैसला किया जाएगा."

काले हिरण को आखिर क्‍यों पूज्‍यनीय मानता है बिश्‍नोई समाज?

मंदिर परिसर में 10 अप्रैल, 2016 को मारे गए लोगों के मित्र और परिवार मंगलवार को शोक मनाने के लिए दिए जलाएंगे. 

मंदिर अधिकारियों ने अगले साल से सालाना महोत्सव दोबारा से शुरू करने की योजना बनाई है.

भगवान शिव शरीर पर क्यों लगाते हैं भस्म?

इस दिन हुई भारी आतिशबाजी में करीब 350 लोग घायल हो गए थे. विस्फोट और उड़ते हुए मलबे के कारण 150 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा था. 

मुरलीधरन ने कहा कि इस मामले में कुल 41 लोग गिरफ्तार हुए थे, जिसमें मंदिर के अधिकारी भी शामिल हैं. फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं. (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - केरल के मंदिर में करोड़ों का खजाना
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com