Happy Chhath Puja Nahaye Khaye 2023 Wishes : छठ एक मात्र ऐसा व्रत है जिसे हिन्दू धर्म में महापर्व का दर्जा दिया गया है. हर साल आने वाले कार्तिक छठ (Kartik Chhath) की बहुत महिमा है. माना जाता हैं कि जो व्रती इस व्रत को पूरी आस्था और लगन से करते हैं उनकी मनोकामना छठी मईया जरूर पूरी करती हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत नहाय खाय (Nahay Khay) से होती है और अंतिम दिन उदयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ समाप्त होती है. इस दौरान व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हैं. छठ के समय भगवान सूर्य और छठी मईया की उपासना की जाती है. इस साल 2023 में छठ पर्व (Chhath Puja) 17 नवंबर 2023 से नहाय खाय से शुरू हुआ है जो 20 नवंबर 2023 को सुबह के अर्घ्य के साथ सामप्त होगा. इस मौके पर अगर आप भी अपने परिवार, परिजनों, दोस्तों को या स्टेटस पर लगाने के लिए शुभकामना संदेश ढूंढ रहे हैं तो इन कोट्स को आप यूज कर सकते हैं.
छठ पूजा के लिए खास शुभकामना संदेश (Special Wishes for Chhath Puja 2023)
घाट किनारे खड़े होकर करेंगे हम सूर्य देव को नमन,
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार.
जय छठी मईया, नहाय खाय की शुभकामनाएं.
होकर रथ पर सवार,
सूर्य देव आएं आपके द्वार.
सुख, संपत्ति और खुशियां,
मिलें आपको अपार.
ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ.
छठी मैया के गुण गाओ.
जय छठी मैया, छठ पूजा की बधाई.
आया छठ का पावन पर्व,
करो मिलकर सूर्य देव के नमन.
मिलें आपको सुख-शांति अपार,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
छठ पूजा के इस पावन अवसर पर,
आपकी जिंदगी रौशन हो और खुशियां मिलें.
छठ महापर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं.
छठ पूजा का ये त्योहार आपके जीवन में नई उमंग लेकर आए,
और आप सभी के लिए खुशियां लाएं.
खरना की ढेर सारी शुभकामनाएं.
उदयमान सूरज आपके जीवन में खुशियां लाएं,
जल आपकी आत्मा को शुद्ध करें.
सूर्य की किरणें आपके मार्ग में प्रकाश लाएं,
छठ की ढेर सारी शुभकामनाएं.
सू्र्य देव आपको चुनौतियों का सामना करने की शक्ति
और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की बुद्धि प्रदान करें.
नहाय खाय और छठ महापर्व 2023 की शुभकामनाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं