अंकित श्वेताभ: पौराणिक मान्यताओं और वैदिक पंचाग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ का पर्व (Chhath Puja) मनाया जाता है. इस तिथि पर शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य (Sunset Argh) देने का बहुत महत्तव है. इस साल छठ पर्व की शुरुआत 17 नवंबर 2023 से हुई है जो 20 नवंबर 2023 को सुबह का अर्घ्य देने के बाद खत्म होगी. सुख-समृद्धि, संतान की तरक्की और सफलता के लिए व्रती 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखते हैं और छठी मईया और भगवान सूर्य की अराधणा करते हैं. बिहार, झारखण्ड और यूपी में ये खास बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. अकसर लोगों को अर्घ्य देने के समय (Argh Timing) को लेकर दूविधा रहती हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपके शहर में सूर्यास्थ की सही टाइमिंग क्या हैं.
जानें अपने शहर में संध्या अर्घ्य टाइमिंग (Evening Argh timing in your City)
Chhath Puja Evening Argh Timing in Delhi : दिल्ली के लोग अर्घ्य शाम 5:27 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Kolkata : कोलकाता के लोग अर्घ्य शाम 5:00 बजे बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Patna : पटना के लोग अर्घ्य शाम 5:00 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Gaya : गया के लोग अर्घ्य शाम 5:02 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Lucknow : लखनऊ के लोग अर्घ्य 4:52 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Kanpur : कानपुर के लोग अर्घ्य शाम 5:28 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Prayagraj : प्रयागराज के लोग अर्घ्य शाम 5:15 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Chandigarh : चंडीगढ़ के लोग अर्घ्य शाम 5:25 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Bhopal : भोपाल के लोग अर्घ्य शाम 5:35 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Bhagalpur : भागलपुर के लोग अर्घ्य शाम 4:54 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Ranchi : रांची के लोग अर्घ्य शाम 5:03 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Hydrabad : हैदराबाद के लोग अर्घ्य शाम 5:40 बजे दे सकते हैं.
Chhath Puja Evening Argh Timing in Varanasi : वाराणसी के लोग अर्घ्य शाम 5:09 बजे दे सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं