विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

नवरात्रि के दिन इस रंग के कपड़े पहनेंगे तो माता की बरसेगी कृपा, मान्यतानुसार पूजा का मिलता है फल!

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के हर दिन एक विशेष रंग पहनने की मान्यता है. देवी दुर्गा के नौ रूपों को प्रसन्न करने के लिए इन खास रंगों के कपड़े पहने जाते हैं.

नवरात्रि के दिन इस रंग के कपड़े पहनेंगे तो माता की बरसेगी कृपा, मान्यतानुसार पूजा का मिलता है फल!
Chaitra Navratri: जानिए किस दिन कौनसे रंग के कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नवरात्रि के नौ दिन नौ अलग रंग के कपड़े पहने जाते हैं.
माना जाता है हर देवी का अलग प्रिय रंग होता है.
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मनाई जा रही है.

Chaitra Navratri: नवरात्रि के हर दिन एक अलग रंग के कपड़े पहनने का अपना ही एक विशेष महत्व है. असल में नवरात्रि (Navratri) में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है और इन नौ रूपों की देवी मां अलग-अलग होती हैं. प्रतिदिन जिस देवी का दिन माना जाता है उसी के अनुसार उनके प्रिय रंग के कपड़े पहने जाते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार भी ये बेहद शुभ माना जाता है और इससे नौ देवियों की कृपा भक्त पर बनी रहती है. आइए जानें नवरात्रि के नौ दिनों में किस-किस रंग के कपड़े पहनने अच्छे माने जाते हैं. 

9h126au4

नवरात्रि में हर दिन का शुभ रंग 

पहले दिन 

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. शैलपुत्री मां का प्रिय रंग लाल और सफेद माना जाता है इसलिए इस दिन भक्त इन दो रंगों के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. 

दूसरे दिन

मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है नवरात्रि का दूसरा दिन. इस दिन हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है. 
 

तीसरे दिन 

इस दिन मां चंद्रघटा को खुश करने के लिए भक्त पीले व सुनहरे रंग के कपड़े पहनते हैं. इस रंग को सकारात्मकता का प्रतीक भी माना जाता है.  

चौथे दिन 

नवरात्रि के चौथे दिन पर मां कूष्माण्डा की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस विशेष दिन पर नीले रंग के कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है. 

पांचवे दिन 

इस दिन को मां स्कंदमाता को समर्पित माना जाता है. भक्त इस दिन मां स्कंदमाता के प्रिय रंग यानी सलेटी रंग के कपड़े पहनते हैं. 
 

छठे दिन 

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए नारंगी रंग के कपड़े पहने जाते हैं. माना जाता है इस रंग के कपड़े पहनने पर कात्यायनी मां भक्तों की सभी मनोकामनाएं सुनती हैं. 

सातवें दिन 

मां कालरात्रि की पूजा वाले इस दिन सफेद रंग पहनने की विशेष मान्यता है. कहते हैं सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है. 

आठवें दिन 


 इस दिन को महागौरी को समर्पित किया गया है, इस चलते मां गौरी का प्रिय रंग गुलाबी पहना जाता है. 

नौवें दिन 


चैत्र नवरात्रि के नौवे दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मान्यतानुसार इस दिन आसमानी रंग के कपड़े पहने जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

नवरात्रि पर IRCTC की यात्रियों को सौगात, अब ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: