Chaitra Navratri: नवरात्रि के हर दिन एक अलग रंग के कपड़े पहनने का अपना ही एक विशेष महत्व है. असल में नवरात्रि (Navratri) में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है और इन नौ रूपों की देवी मां अलग-अलग होती हैं. प्रतिदिन जिस देवी का दिन माना जाता है उसी के अनुसार उनके प्रिय रंग के कपड़े पहने जाते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार भी ये बेहद शुभ माना जाता है और इससे नौ देवियों की कृपा भक्त पर बनी रहती है. आइए जानें नवरात्रि के नौ दिनों में किस-किस रंग के कपड़े पहनने अच्छे माने जाते हैं.
नवरात्रि में हर दिन का शुभ रंग
पहले दिननवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. शैलपुत्री मां का प्रिय रंग लाल और सफेद माना जाता है इसलिए इस दिन भक्त इन दो रंगों के कपड़े पहनना पसंद करते हैं.
दूसरे दिनमां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है नवरात्रि का दूसरा दिन. इस दिन हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है.
इस दिन मां चंद्रघटा को खुश करने के लिए भक्त पीले व सुनहरे रंग के कपड़े पहनते हैं. इस रंग को सकारात्मकता का प्रतीक भी माना जाता है.
चौथे दिननवरात्रि के चौथे दिन पर मां कूष्माण्डा की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस विशेष दिन पर नीले रंग के कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है.
पांचवे दिनइस दिन को मां स्कंदमाता को समर्पित माना जाता है. भक्त इस दिन मां स्कंदमाता के प्रिय रंग यानी सलेटी रंग के कपड़े पहनते हैं.
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए नारंगी रंग के कपड़े पहने जाते हैं. माना जाता है इस रंग के कपड़े पहनने पर कात्यायनी मां भक्तों की सभी मनोकामनाएं सुनती हैं.
सातवें दिनमां कालरात्रि की पूजा वाले इस दिन सफेद रंग पहनने की विशेष मान्यता है. कहते हैं सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है.
आठवें दिन
इस दिन को महागौरी को समर्पित किया गया है, इस चलते मां गौरी का प्रिय रंग गुलाबी पहना जाता है.
चैत्र नवरात्रि के नौवे दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मान्यतानुसार इस दिन आसमानी रंग के कपड़े पहने जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
नवरात्रि पर IRCTC की यात्रियों को सौगात, अब ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं