विज्ञापन
Story ProgressBack

Budh Pradosh Vrat 2024: आज है बुध प्रदोष व्रत, जानिए महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्रों के बारे में 

Budh Pradosh Vrat: बुधवार के दिन पड़ने के चलते इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाता है. जानिए प्रदोष व्रत में किस तरह भगवान शिव की पूजा की जा सकती है. 

Read Time: 3 mins
Budh Pradosh Vrat 2024: आज है बुध प्रदोष व्रत, जानिए महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्रों के बारे में 
Pradosh Vrat Puja: प्रदोष व्रत की पूजा की जा सकती है इस तरह. 

Pradosh Vrat 2024: पंचांग के अनुसार, हर महीने की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. माना जाता है कि प्रदोष व्रत की पूजा (Pradosh Vrat Puja) करने पर महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और आरोग्य, सुख-समृद्धि और खुशहाली का वरदान मिलता है. माघ माह का प्रदोष व्रत आज 21 फरवरी, बुधवार के दिन रखा जा रहा है. बुधवार के दिन पड़ने के चलते इस प्रदोष व्रत को बुध प्रदोष व्रत कहते हैं. इस प्रदोष व्रत पर खास संयोंग भी बन रहे हैं. जानिए आज किस समय भगवान शिव का पूजन किया जा सकता है, पूजा किस तरह से करें, कौनसे अद्भुत संयोग बन रहे हैं और किन मंत्रों के जाप से भोलेनाथ (Lord Shiva) को प्रसन्न किया जा सकता है. 

Jaya Ekadashi 2024: आज जया एकादशी के दिन इस तरह करें भगवान विष्णु का पूजन, यह है शुभ मुहूर्त, बन रहा है खास योग

बुध प्रदोष व्रत की पूजा | Budh Pradosh Vrat Puja 

पंचांग के अनुसार, माघ माह की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 21 फरवरी की सुबह 11 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर 22 फरवरी, दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी. इस चलते प्रदोष व्रत 21 फरवरी के दिन ही रखा जा रहा है. प्रदोष व्रत की पूजा रात के समय प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में की जाती है. प्रदोष काल का समय आज शाम 6 बजकर 2 मिनट से रात 8 बजकर 33 मिनट तक है. इस समायवधि में प्रदोष काल की पूजा की जा सकती है.

Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ के इन मंत्रों का जाप करना माना जाता है बेहद शुभ, जीवन में आती है खुशहाली

प्रदोष व्रत की पूजा में दही, फूल, घी, अक्षत, धतूरा, भांग, गंगाजल, शहद, बेलपत्र, फल, कच्चा दूध, शमी के पत्ते और काले तिल सामग्री के रूप में शामिल किए जा सकते हैं. 

बुध प्रदोष व्रत की पूजा करने के लिए सुबह-सवेरे उठकर स्नान किया जाता है और उसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करते हैं. इसके बाद भगवान शिव का ध्यान करके व्रत का संकल्प लिया जाता है. सुबह के समय भी भक्त शिव पूजा करते हैं लेकिन प्रदोष व्रत की असल पूजा रात के समय की जाती है. शिव मंदिर जाकर भक्त भोलेनाथ और माता पार्वती का पूजन करते हैं. शिवलिंग पर अभिषेक किया जाता है. आरती की जाती है, सामग्री और भोग अर्पित किया जाता है और शिव मंत्रों का जाप किया जाता है. प्रदोष व्रत की पूजा में ऊँ नम: शिवाय और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्रों का जाप किया जा सकता है. 

बन रहे हैं शुभ संयोग 

इस बार प्रदोष व्रत के दिन कई शुभ संयोंग बन रहे हैं. आज आयुष्मान योग, सौभाग्य योग और पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग बन रहा है. आज अमृत काल भी रहेगा और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से 1 बजकर 46 मिनट तक राहूकाल रहने वाला है. राहूकाल के समय शुभ कार्य करने से परहेज किया जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Sawan Somwar Vrat: सावन सोमवार में क्या खाना चाहिए, क्या नहीं, जानिए यहां नियम
Budh Pradosh Vrat 2024: आज है बुध प्रदोष व्रत, जानिए महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्रों के बारे में 
वैशाख पूर्णिमा पर सुदामा ने भी रखा था व्रत, इस दिन व्रत, स्नान और दान करने से मिलता है लाभ
Next Article
वैशाख पूर्णिमा पर सुदामा ने भी रखा था व्रत, इस दिन व्रत, स्नान और दान करने से मिलता है लाभ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;