
भाई दूज 2017: इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भैया दूज दीपावली के अगले दिन या दूसरे दिन मनाया जाता है.
इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं.
यह त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है.
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई खिलाती,
भाई देता उपहार और फिर बहन है मुस्कुराती,
भाई-बहन का यह रिश्ता है सबसे मज़बूत,
आप सब को मुबारक हो भाई दूज...
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहिए उसे कोई महंगा उपहार,
रिश्ता यह प्यारा रहे सदियों तक अटूट,
मेरे प्यारे भईया को मुबारक हो भाई दूज...
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है.
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
भाई दूज की शुभ कामनायें...
'जान' कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं लेकिन...
.
.
'ओए हीरो' कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।
हैप्पी भाई-दूज...
खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है;
खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है।
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें...
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ.
भाई दूज की शुभ कामनायें...
भाई दूज का है आया है शुभ त्योहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब.
भाई दूज की शुभ कामनायें...
भाई दूज का है त्योहार;
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार;
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर;
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार.
हैप्पी भाई-दूज...
बहन चाहे भाई का प्यार;
नहीं चाहे महंगे उपहार;
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक;
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.
हैप्पी भाई-दूज...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं