विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2025

ग्रहों के राजकुमार बुध की शुभता पाना है तो आज जरूर करें ये उपाय

Budh ke upay: अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होकर आपकी वाणी, करियर, कारोबार आदि को प्रभावित कर रहा है तो आपको इन सभी कठिनाईयों से उबरने के लिए ज्योतिष में बताए गये सरल-सहज उपाय को एक बार जरूर आजमाना चाहिए.

ग्रहों के राजकुमार बुध की शुभता पाना है तो आज जरूर करें ये उपाय
कुंडली में बुध ग्रह को कैसे मजबूत करें?
NDTV

Remedies for Mercury : ज्योतिष में बुध को बुद्धि, तर्क, वाणी, करियर, कारोबार, त्वचा, मित्रता आदि का कारक माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में बुध शुभ स्थान पर बैठकर शुभ फल प्रदान करता है वे लोग अपनी प्रखर वाणी से सारे काम बना लेते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार बुध को चंद्रमा का पुत्र माना गया है और इनकी माता का नाम तारा है. ज्योतिष में बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी माने जाते हैं. किसी भी जातक की कुंडली में बुध की महादशा 17 साल की होती है.

कुंडली में बुध से संबंधित दोष होने पर व्यक्ति की वाणी प्रभावित होती है. वह अपनी बात को स्पष्ट तरीके से नहीं रख पाता है. उसके करियर-कारोबार में अड़चनें आती हैं और त्वचा संबंधी रोग होने लगते हैं. यदि आपकी कुंडली में भी बुध कमजोर होकर अशुभ फल प्रदान कर रहा है तो आपको बुधवार के दिन ज्योतिष में बताए गये इन सरल-सहज उपायों को जरूर एक बार आजमाना चाहिए -

अगर चाहते हैं चुटकी बजाते ही दूर हो कर्ज का मर्ज तो आज से शुरु कर दें ये काम

  1. किसी भी ग्रह की शुभता को पाने के लिए पूजा, मंत्र जप आदि उपाय काफी प्रभावी माने गये हैं. ऐसे में यदि आप पूजा-पाठ के जरिए बुध ग्रह को मनाना चाहते हैं तो आपको आज बुध देवता का तांत्रिक मंत्र "ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः" जरूर जपना चाहिए.
  2. ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह विशेष की शुभता को पाने के लिए व्रत उत्तम उपाय है. ऐसे में बुध ग्रह की शुभता को पाने के लिए आप बुधवार का व्रत रख सकते हैं.
  3. ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह की अनुकूलता के लिए दान एक उत्तम उपाय है. ऐसे में आप आज अपनी क्षमता के अनुसार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को मूंग की दाल, हरे रंग वस्त्र, हरे रंग का फल आदि दान कर सकते हैं.
  4. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की अशुभता को दूर करके उसकी शुभता और ताकत को पाने के लिए रत्न को उत्तम उपाय माना गया है. यदि आप भी किसी रत्न के जरिए अपनी समस्याओं का निदान सोच रहे हैं तो आपको बुध ग्रह के लिए किसी ज्योतिषी सलाह लेकर उचित भार वाला पन्ना रत्न बुधवार के दिन धारण करना चा​हिए. पन्ना रत्न को सोने की अंगूठी में बनवाकर पू​जा करने के बाद ही पहनना चाहिए.
  5. बुध ग्रह की कृपा पाने के लिए बुधवार के दिन किसी मंदिर में जाकर बुध ग्रह और भगवान श्री गणेश जी की पूजा करें. मान्यता है कि पूजा के इस उपाय से बुध ग्रह की अशुभता दूर होती है और शुभ फल प्राप्त होते हैं.
  6. बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग के वस्त्र, चूड़ियां और बुआ, बेटी आदि का सम्मान करने पर भी बुध की शुभता प्राप्त होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com