विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

इस पौधे से बनने वाली माला को माना जाता है बेहद शुभ, धारण करने पर मिलती है सुख-समृद्धि

Lucky Mala: हिंदू धर्म में कई तरह की मालाएं धारण की जाती हैं. इन मालाओं में से एक का जिक्र यहां किया जा रहा है जिसे धारण करने पर जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है. 

इस पौधे से बनने वाली माला को माना जाता है बेहद शुभ, धारण करने पर मिलती है सुख-समृद्धि
Mala For Wealth: मान्यतानुसार इस माला को धारण करना माना जाता है बेहद शुभ. 

Puja Tips: हिंदू धर्म में मालाएं धारण करना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं मालाएं धारण करना या फिर माला से जाप करने पर आराध्य सभी मनोकामनाएं सुनते हैं. वहीं, माला से जाप करने पर ध्यानकेंद्रित करने में मदद मिलती है और मन शांत भी महसूस करता है. मालाएं कई अलग-अलग तरह की होती हैं और इन्हीं में से एक है तुलसी की माला. तुलसी की माला (Tulsi Mala) धारण करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. कहते हैं तुलसी की माला में स्वयं मां लक्ष्मी का वास होता है और तुलसी की माला से जाप करने पर भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में मन को तो शांति मिलती ही है, साथ ही आत्मा पवित्र भी हो जाती है. जानिए तुलसी की माला से जाप करने और इस माला को धारण करने से मिलने वाले लाभ और नियमों के बारे में. 

Holi 2024: इस साल किस दिन मनाई जाएगी रंगों वाली होली और कब किया जाएगा होलिका दहन

तुलसी की माला को धारण करने के लाभ | Benefits Of Wearing Tulsi Mala

  • माना जाता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) का वास होता है. ऐसे में तुलसी की माला से जाप करने या फिर तुलसी की माला धारण करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. 
  • तुलसी को धार्मिक मान्यतानुसार भगवान विष्णु की प्रिय कहा जाता है. ऐसे में तुलसी की माला पर भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप किया जा सकता है. 
  • तुलसी की माला धारण करने पर भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है और भगवान विष्णु जातक के घर-परिवार में खुशहाली लाते हैं. 
  • मान्यतानुसार तुलसी की माला धारण करने पर बुध और शुक्र ग्रह मजबूत रहते हैं. इससे मन शांत भी रहता है. 
तुलसी की माला धारण करने के नियम 
  • तुलसी की माला धारण करने से पहले इस माला को गंगाजल से शुद्ध किया जाता है. इसके बाद तुलसी माता (Tulsi Mata) के मंत्रों का जाप किया जाता है और फिर माला धारण करते हैं. 
  • जो व्यक्ति तुलसी की माला धारण करता है उसे सात्विक भोजन करा पड़ता है. इसके अतिरिक्त, माला धारण करने वाला व्यक्ति मदिरा का सेवन या तामसिक भोजन भी नहीं कर सकता है. 
  • तुलसी की माला पहनने वालों को रुद्राक्ष पहनने की मनाही होती है. दोनों तरह की मालाएं एक साथ पहनना अच्छा नहीं माना जाता है. 
  • रोजाना तुलसी की माला की पूजा की जाती है और कहते हैं इस माला को धारण करने के बाद उतारना नहीं चाहिए. नित्य कर्म से पहले माला उतारी जाती है और स्नान के पश्चात इसे फिर पहन सकते हैं. 
  • माना जाता है कि जो लोग तुलसी की माला को गले में धारण नहीं कर सकते हैं वे इसे दाएं हाथ पर बांध सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com