विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2020

बेलूर मठ ने श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा में नहीं आने देने का निर्णय लिया

रामकृष्ण मठ एवं मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ (Belur Math) ने महामारी की स्थिति के चलते अपने इतिहास में पहली बार दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं देने एवं पूजन प्रक्रिया का सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया है.

बेलूर मठ ने श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा में नहीं आने देने का निर्णय लिया
बेलूर मठ ने श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा में नहीं आने देने का निर्णय लिया
कोलकाता:

रामकृष्ण मठ एवं मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ (Belur Math) ने महामारी की स्थिति के चलते अपने इतिहास में पहली बार दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं देने एवं पूजन प्रक्रिया का सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया है. बेलूर मठ के एक प्रवक्ता मंगलवार को कहा, ‘‘ हम अपने लाखों श्रद्धालुओं, जो हर साल चार दिनों तक बेलूर मठ मंदिर प्रांगण एवं पंडाल में आते है, को घर में बैठकर 21-26 अक्टूबर तक यूट्यूब पर विधि-विधान देखने का अनुरोध करते हैं.'' उन्होंने कहा कि श्रद्धालु इंटरनेट पर पूजन कार्यक्रम देख सकते है. प्रवक्ता ने कहा, कि बेलूर मठ में दुर्गा पूजा के इतिहास में यह पहली बार है कि श्रद्धालुओं को पूजा देखने आने की अनुमति नहीं होगी. इस परंपरा की शुरुआत स्वामी विवेकानंद ने इसी परिसर में 1901 में की थी.

यह भी पढ़ें- CAA नागरिकता देने का कानून, छीनने का नहीं... PM मोदी ने बेलूर मठ में कहीं 10 बड़ी बातें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com