Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. मां सरस्वती को विद्या और संगीत की देवी कहा जाता है और मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन सरस्वती मां (Saraswati Ma) का पूजन करने पर विद्या और संगीत में निपुणता का वरदान मिलता है. प्रतिवर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस वर्ष 26 जनवरी, गुरुवार के दिन बसंत पंचमी पड़ रही है. बसंत पंचमी को बसंत ऋतु का आगमन माना जाता है इस चलते इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है. आप भी अपने परिचितों को बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश (Wishes) भेज सकते हैं.
बसंत पंचमी के शुभकामना संदेश | Basant Panchami Wishes
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
कमल पुष्प पर आसीत मां
देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
साहस शील हृदय में भर दें
जीवन त्याग से भर दें,
संयम सत्य स्नेह का वर दें
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दें.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत,
प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर की घंटी
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत का त्योहार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत के आगमन से सराबोर मन,
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी
बजे जल तरंग, मन पर उमंग छायी,
लो बसंत फिर आई.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं