
Bakrid 2020: इस साल देशभर में 1 अगस्त को बकरीद (Bakrid) मनाई जाएगी. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, हर साल 12वे महीने की 10 तारीख को ईद-उल-अजाह (Eid-Ul-Adha) या फिर ईद-उल-जुहा (Eid-Al-Adha) मनाई जाती है. इस साल भारत में 1 अगस्त को बकरीद मनाई जा रही है. दरअसल, रमजान के पावन महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद मनाई जाती है. इस दिन पर कुर्बानी देने का विशेष महत्व है. यह मीठी ईद के बाद इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है.
ऐसे में आप भी अपने परिजनों और दोस्तों को ईद-उल-अजाह की मुबारकबाद दें और उन्हें यहां दिए गए मैसेज भेेजें.
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!
Happy Bakrid

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ हो खुशियों का तराना
इसी दुआ के साथ यार तुम्हें मुबारक हो बकरीद

समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्योहार मुबारक़!

आज खुदा हम पर हो मेहरबानी
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद का दिन आज आया
चलो मिलकर करें यही वादा
उसकी दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा
ईद मुबारक

उससे मिलना तो उसे ईद मुबारक कहना
यह भी कहना कि मेरी ईद मुबारक कर दे
Bakra Eid Murak ho

ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म ए दुनिया भी है, मौका भी है, दस्तूर भी है
बकरा ईद की बहुत बहुत बधाई

खुदा आपको अता करे
सेहत, रहमत, नेमत, इज्जत, दौलत
शोहरत, सलामति और खुशियां बेहिसाब
बकरीद 2019 की मुबारकबाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं