विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2020

Bakrid 2020: ''खुदा आपको अता करे सेहत, रहमत, इज्जत, दौलत'', इद-उल-अजाह पर इन मैसेजे के साथ दें मुबारकबाद

Bakrid 2020: इस साल देशभर में 1 अगस्त को बकरीद (Bakrid) मनाई जाएगी. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, हर साल 12वे महीने की 10 तारीख को ईद-उल-अजाह (Eid-Ul-Adha) या फिर ईद-उल-जुहा (Eid-Al-Adha) मनाई जाती है.

Bakrid 2020: ''खुदा आपको अता करे सेहत, रहमत, इज्जत, दौलत'', इद-उल-अजाह पर इन मैसेजे के साथ दें मुबारकबाद
Bakrid 2020 Images: बकरीद पर भेजें ये मैसेज.
नई दिल्ली:

Bakrid 2020: इस साल देशभर में 1 अगस्त को बकरीद (Bakrid) मनाई जाएगी. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, हर साल 12वे महीने की 10 तारीख को ईद-उल-अजाह (Eid-Ul-Adha) या फिर ईद-उल-जुहा (Eid-Al-Adha) मनाई जाती है. इस साल भारत में 1 अगस्त को बकरीद मनाई जा रही है. दरअसल, रमजान के पावन महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद मनाई जाती है. इस दिन पर कुर्बानी देने का विशेष महत्व है. यह मीठी ईद के बाद इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है. 

ऐसे में आप भी अपने परिजनों और दोस्तों को ईद-उल-अजाह की मुबारकबाद दें और उन्हें यहां दिए गए मैसेज भेेजें. 

अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!
Happy Bakrid

nssn5m38

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ हो खुश‍ियों का तराना
इसी दुआ के साथ यार तुम्‍हें मुबारक हो बकरीद

mvjee738

समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
चांद को सितारा मुबारक़,
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़,
दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
आपको और आपके परिवार को,
ईद का त्‍योहार मुबारक़!

uc88tb9

आज खुदा हम पर हो मेहरबानी
कर दे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
ईद का दिन आज आया
चलो मिलकर करें यही वादा
उसकी दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा
ईद मुबारक

vk3oqsa

उससे मिलना तो उसे ईद मुबारक कहना
यह भी कहना कि मेरी ईद मुबारक कर दे
Bakra Eid Murak ho

ku90jg58

ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म ए दुनिया भी है, मौका भी है, दस्तूर भी है
बकरा ईद की बहुत बहुत बधाई

f2pq83

खुदा आपको अता करे
सेहत, रहमत, नेमत, इज्जत, दौलत
शोहरत, सलामति और खुशियां बेहिसाब
बकरीद 2019 की मुबारकबाद

0rhuq43

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में पितरों को अर्पित किया जाता है जल, जानिए जल अर्पित करने की सही विधि
Bakrid 2020: ''खुदा आपको अता करे सेहत, रहमत, इज्जत, दौलत'', इद-उल-अजाह पर इन मैसेजे के साथ दें मुबारकबाद
कब है सावन के आखिरी सोमवार का व्रत, और क्यों आखिरी सोमवार का उद्यापन करना है जरूरी
Next Article
कब है सावन के आखिरी सोमवार का व्रत, और क्यों आखिरी सोमवार का उद्यापन करना है जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com