विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2022

आंध्र प्रदेश के व्यक्ति ने शिरडी के साईबाबा मंदिर को 770 ग्राम का सोने का मुकुट दान किया

अन्नाम एक पूर्व विधायक है और आंध्र प्रदेश के बपतला जिले के निवासी हैं. पिछले महीने, हैदराबाद के 80 वर्षीय एक चिकित्सक ने 33 लाख रुपये मूल्य का सोने का एक मुकुट मंदिर ट्रस्ट को दान किया था.

आंध्र प्रदेश के व्यक्ति ने शिरडी के साईबाबा मंदिर को 770 ग्राम का सोने का मुकुट दान किया
Shirdi temple : अन्नाम एक पूर्व विधायक है और आंध्र प्रदेश के बपतला जिले के निवासी हैं.

शिरडी (महाराष्ट्र), 13 अगस्त :  आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के शिरडी शहर में स्थित साईबाबा मंदिर (Sai Baba mandir) को 36.98 लाख रुपये मूल्य का सोने का एक मुकुट और 33,000 रुपये मूल्य की चांदी की एक थाली दान की है. मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट की एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाग्यश्री बनायत ने बताया कि सतीश प्रभाकर अन्नाम (57) ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बृहस्पतिवार को 770 ग्राम वजन का सोने का एक मुकुट और 620 ग्राम की चांदी की एक थाली दान में दी.

अन्नाम एक पूर्व विधायक है और आंध्र प्रदेश के बपतला जिले के निवासी हैं. पिछले महीने, हैदराबाद के 80 वर्षीय एक चिकित्सक ने 33 लाख रुपये मूल्य का सोने का एक मुकुट मंदिर ट्रस्ट को दान किया था.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com