विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

अमरनाथ यात्रा स्थगित, तीर्थयात्रियों को पुलिस ने दिए स्पेशल निर्देश

अमरनाथ यात्रा स्थगित, तीर्थयात्रियों को पुलिस ने दिए स्पेशल निर्देश
फाइल फोटो
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में हिज़्बुल कमांडर बुरहान मुज़फ्फर वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में तनाव का माहौल को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है।

दक्षिण कश्मीर, पुलवामा समेत श्रीगर के कई इलाकों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। सुरक्षा और शान्ति के मद्देनजर यहां ट्रेन और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी ऐहतियान बंद कर दी गई हैं

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। आज किसी और तीर्थयात्री को घाटी की तरफ जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि कश्मीर में पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से यात्रा जारी रहेगी। तीर्थयात्रियों को ताकीद की गई है कि उनके आगे बढ़ने के बारे में कोई हिदायत जारी होने तक वे इन्हीं शिविरों में रुकें।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमरनाथ यात्रा, हिज़्बुल कमांडर बुरहान मुज़फ्फर वानी, Amarnath Yatra 2016, Hizbul Commander Burhan Wani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com