Amarnath Yatra 2017: 29 हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन
दक्षिण कश्मीर के अमरनाथ गुफा मंदिर में वार्षिक यात्रा के शुरुआती तीन दिनों में 29000 से ज्यादा श्रृद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस यात्रा में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
40 दिन की यह यात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के दो मार्गों से हो रही है. यह यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 29 जून को शुरू हुई थी.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के तीसरे दिन 14,953 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए. इसी के साथ दर्शन करने वाले लोगों की कुल संख्या 29,182 हो गई है.
वहीं पश्चिम बंगाल के 72 वर्षीय एक तीर्थयात्री की गुफा मंदिर के रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस साल यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या तीन हो गई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा के रहने वाले एके मुखर्जी की शनिवार सुबह पोशपत्री में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
40 दिन की यह यात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के दो मार्गों से हो रही है. यह यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 29 जून को शुरू हुई थी.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के तीसरे दिन 14,953 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए. इसी के साथ दर्शन करने वाले लोगों की कुल संख्या 29,182 हो गई है.
वहीं पश्चिम बंगाल के 72 वर्षीय एक तीर्थयात्री की गुफा मंदिर के रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस साल यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या तीन हो गई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा के रहने वाले एके मुखर्जी की शनिवार सुबह पोशपत्री में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं