विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2017

शुरुआती तीन दिनों में 29 हजार से ज्यादा लोगों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

40 दिन की यह यात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के दो मार्गों से हो रही है. यह यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 29 जून को शुरू हुई थी.

शुरुआती तीन दिनों में 29 हजार से ज्यादा लोगों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Amarnath Yatra 2017: 29 हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन
दक्षिण कश्मीर के अमरनाथ गुफा मंदिर में वार्षिक यात्रा के शुरुआती तीन दिनों में 29000 से ज्यादा श्रृद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस यात्रा में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

40 दिन की यह यात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के दो मार्गों से हो रही है. यह यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 29 जून को शुरू हुई थी.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के तीसरे दिन 14,953 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए. इसी के साथ दर्शन करने वाले लोगों की कुल संख्या 29,182 हो गई है.

वहीं पश्चिम बंगाल के 72 वर्षीय एक तीर्थयात्री की गुफा मंदिर के रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस साल यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या तीन हो गई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा के रहने वाले एके मुखर्जी की शनिवार सुबह पोशपत्री में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ganesh Chaturthi 2024: ट्रेंडी तोरण से करें गणपति बप्पा का स्वागत, घर के दरवाजे पर लगाएं ये 6 लेटेस्ट डिजाइन
शुरुआती तीन दिनों में 29 हजार से ज्यादा लोगों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
रुद्राक्ष धारण करने से मन रहता है शांत और नकारात्मता हो जाती है दूर
Next Article
रुद्राक्ष धारण करने से मन रहता है शांत और नकारात्मता हो जाती है दूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com