
Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) के नाम से भी जाना जाता है. परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे, इसलिए अक्षय तृतीया का ये दिन हिंदुओं के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस बार अक्षय तृतीया 7 मई को मनाई जा रही है. चारधाम यात्रा आज से अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के शुभ दिन से शुरू हो रही है. बता दें, इस पर्व के दिन पूजा-पाठ नहीं बल्कि सोना खरीदना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि अक्षय तृतीया (Happy Akshaya Tritiya) के दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. अक्षय यानी जो जिसका कभी क्षय (नष्ट) न हो. तो सोना खरीदने के साथ-साथ इस पर्व की बधाई भी दें. यहां अक्षय तृतीया के खास मैसेजेस दिए जा रहे हैं, इन्हें देखिए और भेजिए अपनों को शुकामनाएं.
यह भी पढ़ें: 7 मई को है अक्षय तृतीया, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और कथा
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार !!
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !!!

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आईं
देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई !!
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !!

आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकट का नाश हो,
शान्ति का वास हो...
यह भी पढ़ें: सोना असली है या नकली, इस तरह करें पहचान

घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!!!

इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है !!
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !!

कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहें,
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार !!!

हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन !!

आपको अखा तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं,
मां लक्ष्मी आप पर कृपा हमेशा बनाए रखे !!!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं