विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

उज्जैन सिंहस्थ कुंभ : फिर आ सकती है तेज आंधी और बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

उज्जैन सिंहस्थ कुंभ : फिर आ सकती है तेज आंधी और बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
फाइल फोटो
उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक अनुपम कश्यपी ने संवाददाताओं से कहा, "शुक्रवार को उज्जैन में दिन में तो धूप खिली है, मगर शाम के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है।

इसके चलते 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है, बारिश हो सकती है, साथ में बिजली भी गिर सकती है। अरब सागर से नमी आ रही है। इसके चलते राज्य के अन्य हिस्सों के साथ ही उज्जैन में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।"

बारिश ने जमकर मचाई तबाही, गड़बड़ाई हुई है व्यवस्था
ज्ञात हो कि गुरुवार को आंधी के साथ हुई बारिश ने सिंहस्थ कुंभ में जमकर तबाही मचाई थी। चक्रवाती हवाओं की चपेट में आकर 700 से टेंट ढह गए थे।

इस आपदा में सात लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसके चलते यहां की सारी व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उज्जैन सिंहस्थ कुंभ, कुंभ मेला 2016, कुंभ मेला में आंधी, मौसम विभाग, Ujjain Simhasth Kumbh, Kumbh Mela 2016, Storm In Kumbh, Weather Department
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com