Aaj Ka Panchang: 24 अप्रैल 2022 को वैशाख कृष्ण पक्ष (Vaishakh Shukla Paksha) की नवमी (Navami) तिथि है. सूर्योदय सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर होगा. वहीं सूर्यास्त शाम 6 बजकर 52 मिनट पर होगा. साथ ही शाम 5 बजकर 52 मिनट तक श्रवण नक्षत्र (Shravana Nakshatra) है. पंचांग (Panchang Today) के मुताबिक आज राहु काल (Rahu Kaal) का समय शाम 5 बजकर 14 मिनट से लेकर 06 बजकर 52 मिनट तक है. बता दें कि राहु काल में किसी भी प्रकार का शुभ कार्य निशेष माना गया है.
24 अप्रैल का पंचांग, शुभ मुहूर्त (24 April Panchang Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4:19 से 05:03 बजे तक
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:53 से 12:46 बजे तक
गोधूलि मुहूर्त-शाम 06:39 से 07:03 बजे तक
अमृत काल- 7:55 ए एम से 09:27 ए एम
अशुभ समय (Ashubh Muhurat)राहु काल- शाम 5 बजकर 14 मिनट से 06 बजकर 52 मिनट तक
यमगण्ड- दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से 01 बजकर 58 मिनट तक
आडल योग- सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शाम 5 बजकर 52 मिनट तक
दुर्मुहूर्त- शाम 05 बजकर 07 मिनट से 06 बजे तक
गुलिक काल- शाम 03 बजकर 36 मिनट से शाम 05 बजकर 14 मिनट तक
आज का पंचांग (Aaj ka Panchang)आज का योग- शुभ
आज का वार- रविवार
आज का पक्ष- कृष्ण पक्ष
आज की तिथि- नवमी
सूर्योदय- 5 बजकर 47 मिनट पर
दिशा शूल- पश्चिम
चंद्र वास- दक्षिण
राहु वास- उत्तर
ऋतु- ग्रीष्म
रविवार को कैसे करें भगवान सूर्य की पूजामान्यताओं के मुताबिक रविवार सूर्य देव (Surya Dev) को समर्पित है. ऐसे में इस दिन भगवान सूर्य (Surya) को अर्घ्य देने से विशेष लाभ मिल सकता है. माना जाता है कि बिना स्नान किए सूर्य को जल नहीं देना चाहिए. सुबह सवेरे उठकर भगवान सूर्य को जल देना चाहिए. जब सूर्य की रोशनी तेज हो जाए तब सूर्य को जल नहीं देना चाहिए. भगवान सूर्य को जल देने के बाद ओम् घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करना शुभ माना गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं