अमरनाथ के लिए 602 यात्रियों का एक छोटा जत्था गुरुवार को रवाना किया गया. अधिकारियों के अनुसार, "जम्मू से इस साल की यात्रा के लिए रवाना होने वाला श्रद्धालुओं का यह छोटा जत्था है. श्रद्धालु सुरक्षा के साथ 19 वाहनों के काफिले में तड़के तीन बजे भगवती नगर निवास से रवाना हुए." 29 जून से शुरू हुई इस यात्रा के तहत इस साल अब तक कुल 2.50 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं.
गुफा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और उत्तरी कश्मीर के बालटाल मार्ग का इस्तेमाल करते हैं.
इन दोनों मार्गो पर श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं की भी सुविधा है.
इस साल अब तक अमरनाथ यात्रा में 48 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है.
इनमें से 17 यात्रियों की मौत श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में हुई थी, जबकि आठ तीर्थयात्रियों की मौत 10 जुलाई को तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में हुई थी. इनके अलावा 23 तीर्थयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई.
यात्रा सात अगस्त को समाप्त होगी. इस दिन रक्षा बंधन भी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गुफा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और उत्तरी कश्मीर के बालटाल मार्ग का इस्तेमाल करते हैं.
इन दोनों मार्गो पर श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं की भी सुविधा है.
इस साल अब तक अमरनाथ यात्रा में 48 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है.
इनमें से 17 यात्रियों की मौत श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में हुई थी, जबकि आठ तीर्थयात्रियों की मौत 10 जुलाई को तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में हुई थी. इनके अलावा 23 तीर्थयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई.
यात्रा सात अगस्त को समाप्त होगी. इस दिन रक्षा बंधन भी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं