विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

शाम के समय करते हैं पूजा तो जान लें ये 5 नियम, मान्यतानुसार भक्तों को रखना चाहिए इन बातों का खास ख्याल

Evening Puja: सुबह और शाम की पूजा में बेहद अंतर होता है जिस चलते कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. आप भी शाम के समय घर के मंदिर में पूजा करते हैं तो कुछ बातें जान लें. 

शाम के समय करते हैं पूजा तो जान लें ये 5 नियम, मान्यतानुसार भक्तों को रखना चाहिए इन बातों का खास ख्याल
Puja Rules: शाम के समय पूजा में रखें इन बातों का खास ख्याल.

Puja Rules: हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व माना जाता है. भक्त सुबह-शाम घर के मंदिर को प्रज्वलित कर अपने आराध्य के समक्ष शीश झुका आराधना में लिप्त रहते हैं. लेकिन, मान्यतानुसार सुबह और शाम के समय पूजा करने में कई भिन्नताएं हैं. सुबह के समय जहां पूजा के लिए काफी वक्त होता है वहीं शाम (Evening) के समय वक्त भागता हुआ सा लगता है. ऐसे में रात्रि से पहले पूजा (Puja) करना कही ज्यादा आवश्यक हो जाता है. इसलिए हिन्दू धर्मशास्त्रों में कुछ नियमों का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है. 

शाम की पूजा के नियम | Evening Puja Rules 

  1. हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, यदि शाम के समय सूर्यास्त (Sunset) होने के बाद पूजा की जा रही है तो शंख या घंटी नहीं बजानी चाहिए. माना जाता है कि यह वह समय होता है जब देवी-देवता शयन के लिए चले जाते हैं जिस चलते शंख (Conch Shell) या घंटी से उनके आराम में खलल पड़ सकता है. इसीलिए सूर्यास्त से पहले शंख या घंटी बजाना सही माना जाता है लेकिन सूर्यास्त के बाद नहीं. 
  2. सूर्यदेव की पूजा का शास्त्रों में विशेष महत्व है. चाहे किसी भी देवी-देवता की पूजा हो, मान्यतानुसार सूर्यदेव (Surya Dev) का स्मरण जरूर किया जाता है. लेकिन, शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद चाहे किसी भी देवी-देवता की पूजा हो रही हो, सूर्यदेव को आवाहन नहीं देना चाहिए. इसे वर्जित माना गया है. 
  3. एक और बात जिसका विशेष ख्याल रखा जाता है वह है शाम की पूजा में सूर्यास्त के बाद फूल या पत्तियां तोड़ना. खासकर तुलसी (Tulsi) की पत्तियां सूरज ढलने के बाद ना तोड़ने की सलाह दी जाती है. मान्यतानुसार इससे भगवान विष्णु क्रोधित हो सकते हैं. 
  4. पूजा को बीच में रोकना अच्छा नहीं माना जाता. कोशिश की जाती है कि शाम के समय भी ध्यानकेंद्रित करके ही पूजा की जाए. 
  5. मान्यतानुसार इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि भगवान के समक्ष भोग कभी भी हाथ से नहीं बल्कि किसी बर्तन में रखकर ही चढ़ाया जाए.  

मान्यता है कि पूजा करने के लिए सुबह 4 से 5, 9 और शाम के समय 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे का समय शुभ होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com