हनुमानजी की जन्म स्थली पंपापुर- किष्किधा (कर्नाटक) में हनुमान जी की 215 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसी के साथ हनुमान जी के भव्य मंदिर का निर्माण भी प्रस्तावित है. यह योजना हनुमत द जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की है. ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी गोविद आनंद सरस्वती ने प्रस्तावित योजना के बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. वे रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्रदास के आवास पर मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने बताया कि हनुमान जी की विशालतम प्रतिमा और भव्य मंदिर के लिए हनुमत द जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से देश भर में रथ यात्रा निकालकर चंदा एकत्रित किया जायेगा.
Hanuman Jayanti: हनुमान जी की पूजा के वक्त महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये 6 काम
A 215-meter tall statue of Lord Hanuman will be installed in Pampapur Kishkindha, Karnataka. The project will cost Rs 1,200 crores: Swami Govind Anand Saraswati, president of Hanumad Janmabhoomi Teerth Kheshtra Trust, in Ayodhya (16.11.2020) pic.twitter.com/lJ0KlyQlau
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2020
स्वामी गोविद आनंद के अनुसार 215 मीटर ऊंची प्रस्तावित प्रतिमा की अनुमानित लागत 12 सौ करोड़ रुपये आंकी जा रही है. उन्होंने बताया, कि हनुमत द जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राममंदिर निर्माण के लिए गठित श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 80 फीट ऊंचा भव्य रथ दान करेगा. यह रथ दो साल में तैयार होगा और इसकी अनुमानित लागत दो करोड़ रुपये होगी. इस मौके पर रामलला के अर्चक प्रदीपदास सहित कुछ और संत-महंत मौजूद रहे.
हनुमान जी के इस मंदिर में भूत-बाधा भगाने आते हैं लोग, आखिर क्या है सच?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं