विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

प्रथम जैन तीर्थंकर ऋषभदेव की 108 फुट ऊंची प्रतिमा ‘गिनीज रिकार्ड्स’ में शामिल

प्रथम जैन तीर्थंकर ऋषभदेव की 108 फुट ऊंची प्रतिमा ‘गिनीज रिकार्ड्स’ में शामिल
फाइल फोटो
नासिक: जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की 108 फुट ऊंची प्रतिमा को ‘गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में सबसे विशाल जैन प्रतिमा के रूप में शामिल किया गया है। इस प्रतिमा को एक ही पत्थर को तराशकर बनाया गया है।

यह भव्य प्रतिमा उत्तरी महाराष्ट्र जिले में बेगलान तहसील के तेहराबाद गांव के मंगी तुंगी पर्वत पर स्थित है। पिछले माह एक भव्य समारोह के दौरान प्रतिमा की प्रतिष्ठित की गयी। इसमें कई दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान चला था। 

300 से ज्यादा शिल्पकारों ने किया यह काम
मंगी तुंगी ट्रस्ट के महासचिव संजय पापादीवाल ने आज बताया कि ‘गिनीज वर्ल्ड रिकार्डस’ के अधिनिर्णायक स्वप्निल दांगीकर ने कल इसे दुनिया की सबसे विशाल जैन प्रतिमा का प्रमाणपत्र प्रदान किया। पापादीवाल ने बताया कि मंगी तुंगी पर्वत के एकलौते पत्थर को तराशने में 300 से ज्यादा शिल्पकारों ने काम किया। इसका काम 2012 में शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध दिगंबर जैन तीर्थस्थल मंगी तुंगी में दांगीकर ने कल यह प्रमाणपत्र जैन साध्वी ज्ञानमती माताजी और चंदनमती माताजी को सौंपा। अभी तक कर्नाटक के श्रवनबेलागोला में स्थित 57 फुट उंची भगवान बाहुबली की प्रतिमा का दुनिया की सबसे विशाल प्रतिमा की मान्यता मिली हुयी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति
प्रथम जैन तीर्थंकर ऋषभदेव की 108 फुट ऊंची प्रतिमा ‘गिनीज रिकार्ड्स’ में शामिल
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com