विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2014

गुजरात दंगों को लेकर सच को समझने की कोशिश कभी नहीं की गई : नरेंद्र मोदी

गुजरात दंगों को लेकर सच को समझने की कोशिश कभी नहीं की गई : नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:

वर्ष 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सच को समझने की कोशिश कभी नहीं की गई, हालांकि उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया कि वह दंगों को लेकर चुप्पी साधे रहे।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में नरेंद्र मोदी ने कहा, ''गुजरात दंगों को लेकर मैं कभी चुप नहीं रहा, और वर्ष 2002 से 2007 के बीच मैंने हर बड़े पत्रकार को इस बारे में जवाब दिया, लेकिन फिर महसूस किया कि सच को समझने की कभी कोई कोशिश ही नहीं की जा रही है... मैं नहीं जानता, कौन, लेकिन इसके पीछे किसी न किसी की साज़िश थी..."

नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा, ''यदि मीडिया ने नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश नहीं की होती तो मोदी को आज कौन जानता..."

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी वर्ष 2001 से गुजरात के मुख्यमंत्री हैं, और 2002 में हुए दंगों को लेकर वह खेद व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी उनके लिए माफी नहीं मांगी। अब लोकसभा चुनाव, 2014 के लिए जोरशोर से जारी प्रचार अभियान के दौरान वह कई बार उनसे की जाने वाली माफी की मांग पर सवालिया निशान लगा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें शुरू-शुरू में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से बहुत तकलीफ हुई थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उन्होंने उनका सामना करना सीख लिया। नरेंद्र मोदी के आलोचकों का हमेशा आरोप रहा है कि उन्होंने दंगों को काबू में करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए, और दंगों में लगभग 1,000 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर मुस्लिम थे। वैसे, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जांच समिति दंगों को लेकर नरेंद्र मोदी पर लगाए गए आरोपों के पक्ष में कोई सबूत नहीं ढूंढ पाई थी, और राज्य की एक अदालत ने पिछले वर्ष उस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था।

इसके अलावा, गुजरात में एक लड़की की जासूसी करवाने के मामले में भी चुप्पी तोड़ते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, ''लड़कियों के खिलाफ होते अपराध राष्ट्रीय शर्म का मुद्दा है... इसके खिलाफ हम सबको एक देश की तरह काम करना चाहिए... न राहुल गांधी को इसे राजनैतिक मुद्दा बनाना चाहिए, न मुझे..."

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए 272 सीटों का जादुई आंकड़ा पार कर पाएगा, नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के इतिहास का इस बार सबसे घटिया प्रदर्शन होगा, और भाजपा तथा एनडीए का सर्वश्रेष्ठ..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गुजरात दंगे, दंगों पर नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Gujarat Riots, Modi On Riots, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014