विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2025

कोटा श्रीनिवास राव के अंतिम दर्शन कर लौट रहे थे राजामौली, फैन ने की सेल्फी लेने की कोशिश तो आ गया गुस्सा और...

राजामौली कोटा श्रीनिवास के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के बाद जब जा रहे थे तभी एक फैन ने अचानक उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की.

कोटा श्रीनिवास राव के अंतिम दर्शन कर लौट रहे थे राजामौली, फैन ने की सेल्फी लेने की कोशिश तो आ गया गुस्सा और...
राजामौली को आया गुस्सा!
Social Media
नई दिल्ली:

दिवंगत तेलुगु अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के हैदराबाद स्थित आवास पर शोक और श्रद्धा का माहौल था. यहां उनके फैन्स, दोस्त, फिल्म जगत के सदस्य और कई सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए आए. टॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियों में फिल्म मेकर एसएस राजामौली भी शामिल थे. हालांकि दिवंगत अभिनेता के घर के बाहर कुछ ऐसा हुआ कि वो इस वजह से भी चर्चा में आ गए. दरअसल राजामौली अपनी संवेदना व्यक्त करने के बाद जब जा रहे थे तभी एक फैन ने अचानक उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में राजामौली उस शख्स को धक्का देते और इस गलत समय पर इस तरह की कोशिश के लिए उसे फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वे शोक के समय में उस शख्स के असंवेदनशील रवैये से परेशान दिखे.

राजामौली ने कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि दी

राजामौली ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया. एक्स पर उन्होंने दिग्गज अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन को "अपूरणीय क्षति" बताया. उन्होंने लिखा, "कोटा श्रीनिवास राव गारू के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. अपनी कला के माहिर, एक ऐसा कलाकार जिसने पर्दे पर जिस किरदार को निभाया उसमें जान फूंक दी. पर्दे पर उनकी जगह कोई ले ही नहीं सकता था. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति."

कोटा श्रीनिवास के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया. पीएम का कहना था कि कोटा श्रीनिवास राव अपनी सिनेमाई प्रतिभा के लिए याद किए जाएंगे. पीएम ने लिखा, श्री कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन से दुखी हूं. उन्हें उनकी सिनेमाई प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने अपनी अदाकारी से पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वह सामाजिक सेवा में भी आगे थे और गरीबों और दलितों को सशक्त बनाने के लिए काम किया था. उनके परिवार और अनगिनत फैंसों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com