विज्ञापन
15 minutes ago
नई दिल्ली:

बिहार की राजधानी पटना के पिपरा इलाके में 50 वर्षीय एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (50) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने कहा कि घटना शनिवार रात शेखपुरा गांव में तब हुई जब कुमार खेत में काम कर रहे थे.

दिल्ली के द्वारका में स्थित रेडिसन ब्लू होटल में देर रात आग लगने की घटना सामने आई. हालांकि, राहत की बात ये रही कि दमकल की गाड़ियों ने त्वरित एक्शन लेते हुए होटल में लगी आग पर काबू पा लिया. इस बारे में बात करते हुए एक दमकल अधिकारी ने कहा, "हमें रात करीब 12:17 बजे सूचना मिली कि होटल रेडिसन ब्लू में आग लग गई है. जब हम यहां आए तो दूसरी मंजिल पर स्थित सॉना रूम में आग लगी हुई थी. अब आग बुझा दी गई है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है." देश और दुनिया की बड़ी खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें. 

LIVE UPDATES:

दिल्ली: बिल्डिंग गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों के मौत के मामले में पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया

दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में लापरवाही का मामला दर्ज किया है

मुझे अत्यधिक खुशी है कि प्रसिद्ध वकील: उज्ज्वल निकम के राज्यसभा जाने पर देवेंद्र फडणवीस

राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए उज्ज्वल निकम को नामित किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उज्ज्वल निकम बधाई दी. उन्होंने कहा, मुझे अत्यधिक खुशी है कि प्रसिद्ध वकील, जिन्होंने देश के लिए और देश के दुश्मनों के खिलाफ अदालत में लड़ाई लड़ी है. उनके प्रयासों से कई आतंकवादियों और अपराधियों को सजा दिलाई गई है. अब उन्हें राज्यसभा में जगह मिली है. इसके लिए मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे राष्ट्रभक्तों के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं.

बवाना: विश्व हिंदू परिषद ने सात्विक खाना मिलने वाली दुकानों पर लगाए स्टीकर

सावन का महीना शुरू हो चुका हैं, ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने बवाना में दुकानों का निरीक्षण शुरू किया. सा ही जिन दुकानों में सात्विक खाना मिलता हैं. उनपर सनातनी स्टीकर लगा रहे हैं ताकि जो भक्त गुजरेंगे उन्हें पता हो कि किस दुकान से सात्विक खाना मिलेगा.  वीएचपी का आरोप हैं कि बवाना में मुरलीवाला स्वीट्स के नाम से दुकान चला रहे हैं एक शख्स विशेष समुदाय से हैं, दुकान में मालिक नहीं था तो फ़ोन पर बात की और 3 दिन में नाम बदलने के लिए कहा हैं ताकि हिंदू भक्त भ्रमित ना हो.

मुंबई: गांधी मार्केट के पास स्थित आवासीय इमारत में लगी आग,

देशमुख मार्ग पर गांधी मार्केट के पास स्थित एक ऊंची आवासीय इमारत, एन. जी. रॉयल पार्क, के विद्युत डक्ट में आज सुबह आग लग गई. मुंबई अग्निशमन विभाग (एमएफबी) को सुबह 11:40 बजे सूचना मिली और दोपहर 12:10 बजे तक इसे प्रथम श्रेणी की आग घोषित कर दिया गया. आग 20 मंजिला की 16वीं और 18वीं मंजिलों के बीच स्थित विद्युत डक्ट में लगी थी. 

मुंबई से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान बाधित, रात से एयरपोर्ट पर बैठे यात्री

मुंबई से दुबई जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान रात 1.50 बजे दुबई के लिए रवाना होने वाला था. लेकिन अभी तक विमान ने उड़ान नहीं भरी है. रात से ही यात्री एयरपोर्ट पर बैठे हैं और विमान के उड़ान भरने का इंतजार कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के मंडी के सराज में भारी लैंडस्लाइड

हिमाचल प्रदेश के मंडी के सराज में लैंडस्लाइड की चपेट में आकर खेत के साथ पेड़ बह गए. सराज के धरवार थाच नामक स्थान पर अचानक से भूस्खलन हो गया. 

नवादा में पुलिस टीम पर हमला, छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल

बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना के छोटी तालाब मोहल्ला में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसकी शिकायत पर पहुंची डायल 112 टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है।.

हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों के लिए फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए अगले 24 घंटों के लिए फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

IPS सोनाली मिश्रा होंगी आरपीएफ की महानिदेशक

IPS सोनाली मिश्रा आरपीएफ की महानिदेशक होने वाली हैं. सोनाली 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं और पहली महिला DG होंगी.

झांसी में आफत बनी बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ा

यूपी के झांसी और आसपास के इलाकों में पिछले 36 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है. बांधों से भी पानी छोड़ा जा रहा है, जिस कारण नदी, नाले, खेत-खलियान सभी लवालब हो गए है. मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में नाले पर बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा था. जिसे पार करते समय एक कार अनियंत्रित होकर डूब गई. उस कार को स्थानीय क्षेत्रवासियों ने रस्सी से बांधकर बाहर निकालने का प्रयास किया. 

PM मोदी का कल फोन आया, कहा राष्ट्रपति महोदया आपको राज्यसभा में देखना चाहती हैं: उज्ज्वल निकम

 उज्ज्वल निकम ने कहा कि PM मोदी का कल फोन आया, कहा राष्ट्रपति महोदया आपको राज्यसभा में देखना चाहती हैं. मैंने तुरंत हामी भर दी. लोकसभा में मेरी हार से लोगों को दुख हुआ था.

इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाश की देर रात मुठभेड़ हुई. ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत मुठभेड़ के दौरान शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट,डकैती, गैंगस्टर,हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट सहित 18 मामलों में वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है.

गाजियाबाद: तीन बदमाशों ने गैस एजेंसी में की लूट

गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के तल्हेता गांव में स्थित हिंडन गैस सर्विस पर हथियारबंद तीन बदमाशों ने 12 जुलाई को दोपहर करीब 2:00 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया. गैस एजेंसी के सेल्समेन ओम के मुताबिक तीन हथियारबंद बदमाश आए और गैस एजेंसी में मौजूद 50750 रुपए लेकर फरार हो गए. बदमाश लूट के दौरान सेल्समैन का मोबाइल भी ले गए साथ ही डराने के लिए फायरिंग भी करी.ओम के मुताबिक उसने हिम्मत नहीं हारी और 1 किलोमीटर तक हथियारबंद बदमाशों का पीछा किया. 1 किलोमीटर बदमाशों की बाइक गिर गई बदमाशों ने ओम को डराने के लिए फायरिंग की. लेकिन फायरिंग मिस हो गई इसी दौरान ओम ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर एक बदमाश सोनू उर्फ आकाश को घर दबोचा.

भदोही : खेत में काम कर रही महिला और किशोरी की दर्दनाक मौत

भदोही में आसमानी बिजली कहर बनकर बरसी है. बिजली की चपेट में आने से  खेत में काम कर रही एक महिला और किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई.

प्रेमी युगल का वीडियो वायरल, लड़की बोली- "अपनी मर्जी से आई हूं, इस्लाम कबूल कर लिया है

मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ने खुलेआम अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हुए कहा है कि वह अपनी मर्जी से दूसरे समुदाय के लड़के के साथ आई है. वीडियो में युवती कह रही है कि वह अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी नहीं करना चाहती थी और इस्लाम कबूल कर लिया है. साथ ही प्रशासन से मांग कर रही है कि उसके प्रेमी या उसके परिवार वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए.

अमेठी से 151 कांवड़ियों का जत्था वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना

अमेठी से बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर जल।चढ़ाने के लिए सैकड़ो कांवड़ियों का पहला जत्था जायस रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ, जिसको राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने हरी झंडी दिखाई, डीजे की धुन पर कांवड़िये भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद अलग अलग इलाक़ो से डीजे की धुन पर नाचते गाते जायस रेलवे स्टेशन पहुँचे जहाँ से वो वाराणसी सुल्तानगंज होते हुए  देवघर जाएंगे.

यूपी के ललितपुर में बाढ़ जैसे हालत. बारिश बनीं मुसीबत

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 36 घंटे से हो रही भीषण बारिश से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालत हैं. तहसील महरौनी के बानपुर गांव घरों में पानी भर गया है. ऐसे में ग्रामीणों ने खुली छत को अपना सहारा बनाया है.

प्रभावित इलाके में जिला प्रशासन ने अधिकारियों की टीम भेजी है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र में ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक-युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि को गांव चडेरू चौकठा के पास की है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने मामले की प्रारंभिक छानबीन में मिली जानकारी के हवाले से बताया कि प्रेमी युगल विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन उसका विरोध कर रहे थे इसलिए दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. शवों का पोस्टमार्टम शनिवार देर शाम किया गया

पटना के पुनपुन में बीजेपी नेता सुरेन्द्र केवट की गोली मारकर हत्या

पटना के पुनपुन में बीजेपी नेता सुरेन्द्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना है. 52 वर्षीय सुरेन्द्र केवट बीजेपी किसान मोर्चा के पुनपुन प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, कैप्सूल बलगर वाहन ने कई गाड़ियों को रौंदा

रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से 3 किलोमीटर आगे बद्रीनाथ हाईवे पर तिलणी में एक बेकाबू कैप्सूल बलगर वाहन ने कई गाड़ियों को रौंदा. ड्राइवर  मौके से फरार

संजय गायकवाड को एकनाथ शिंदे ने फटकारा: बीजेपी नेता गिरीश महाजन

बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कहा कि संजय गायकवाड को एकनाथ शिंदे ने फटकारा है. किसी गरीब को पीटना गलत है. अभी महाराष्ट्र में संजय शिरसाट, संजय गायकवाड और संजय राऊत, सारे संजय चर्चा में हैं. संजय गायकवाड ने जिस तरह एक गरीब व्यक्ति को बुरी तरह मारा, वह बहुत गलत तरीका है. जिसे मारा गया वो एक मॅनेजर था, कोई भी गलती हो सकती है, लेकिन उसकी इस तरह पिटाई करना सही नहीं है. मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे जी ने संजय गायकवाड को कड़ी फटकार लगाई है.

दिल्ली: ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल

दिल्ली के वसंत विहार में नशे में धुत एक ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पाँच लोगों को कुचल दिया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पीड़ित राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं, जो वर्तमान में दिल्ली में मजदूरी का काम कर रहे हैं.

आगरा: बीच सड़क पर युवक ने की युवती से मारपीट

आगरा में बीच सड़क पर एक युवक ने युवती से मारपीट की. किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हुआ था. बहुत देर हाई वोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर होता रहा. युवक और युवती प्रेमी और प्रेमिका बताए जा रहे हैंय  मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

आरमोरी हाईवे की खस्ता हालत, युवक कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में लगातार बारिश के कारण आरमोरी महामार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है. सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों की बार-बार शिकायतों और ज्ञापन देने के बावजूद महामार्ग प्राधिकरण ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी को लेकर अब जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष नितेश राठौड़ ने प्रशासन को चेतावनी दी है.

तेलुगू अभिनेता और पूर्व राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का हैदराबाद में निधन

तेलुगू अभिनेता और पूर्व राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का हैदराबाद में निधन

तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग

तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग.

रेडिसन ब्लू होटल में लगी आग पर पाया गया काबू

द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल में लगी आग पर ADO रवि नाथ ने कहा, "हमें रात करीब 12:17 बजे कॉल आया कि होटल रेडिसन ब्लू में आग लग गई है. जब हम यहां आए तो दूसरी मंजिल पर स्थित सॉना रूम में आग लगी हुई थी. आग को अब बुझा दिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है..."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com