विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2014

वड़ोदरा से वाराणसी पहुंचने पर नरेंद्र मोदी की संपत्ति 14 लाख रुपये बढ़ी

वड़ोदरा से वाराणसी पहुंचने पर नरेंद्र मोदी की संपत्ति 14 लाख रुपये बढ़ी
फाइल फोटो
वाराणसी:

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने 1.65 करोड़ रुपये की अपनी कुल संपत्ति होने का गुरुवार को खुलासा किया जो पखवाड़े भर पहले ही वड़ोदरा लोकसभा सीट के लिए की गई उनकी घोषणा से 14.34 लाख रुपये अधिक है।

गुजरात के मुख्यमंत्री की संपत्ति उनके मुख्य प्रतिद्वंदी एवं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल से 68 लाख रुपये अधिक है, जिन्होंने कल घोषणा की थी कि उनके पास 96.25 लाख रुपये की संपत्ति है।

हालांकि, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी सुनिता की संयुक्त रूप से चल एवं अचल संपत्ति 2.14 करोड़ रुपये की है।

वाराणसी सीट के लिए दाखिल किए गए मोदी के हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति में वृद्धि हाथ में अधिक नकदी आने और उनका बैंक बैलेंस बढ़ने से हुई है।

वड़ोदरा में हलफनामे में संपत्ति की घोषणा किए जाने के बाद से भाजपा नेता के पास नकदी में 3,000 रुपये की वृद्धि हुई है जबकि बैंक बैलेंस में करीब 14 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। शेष दोनों दस्तावेज का अन्य तमाम ब्यौरा समान है।

मोदी की पत्नी जशोदाबेन के वित्तीय एवं अन्य ब्योरे के बारे में वाराणासी में दाखिल किए गए हलफनामे में 'जानकारी नहीं' होने की बात कही गई है। जैसा कि पहले के हलफनामे में भी कहा गया था। हलफनामे में इस बात का जिक्र है कि मोदी के नाम से वाराणसी में एक चुनाव बैंक खाते में 21 अप्रैल को 5,000 रुपया जमा है। जबकि उनके वड़ोदरा चुनाव खाते में 25.52 लाख रुपये जमा है। हलफनामे में गुजरात शहर के अन्य विभिन्न खातों का भी जिक्र किया गया है।

हलफनामे के मुताबिक मोदी के पास हाथ में कुल नकद राशि 32, 700 रुपये, बैंक जमा 26.05 लाख रुपया और सावधि जमा 32.49 लाख रुपया है। उनके निवेश में आयकर बचाने वाले 20,000 रुपये के एल एंड टी इंफ्रा बॉंड और 4.34 लाख रुपये के डाक बचत तथा बीमा पॉलिसी शामिल है। उनके पास सोने की चार अंगूठियां भी हैं, जिनकी कीमत 1.35 लाख रुपया है जबकि उन्हें आयकर रिफंड के तौर पर 2011-12 में 54, 403 रुपये और 2012-13 में 61,065 रुपये प्राप्त हुए।

अपनी पत्नी के वित्तीय ब्योरे के बारे में हलफनामे में 'जानकारी नहीं' का जिक्र है जबकि उनके (पत्नी के) पेशे या व्यवसाय के बारे में भी यही बताया गया है।

अपने लिए मोदी ने अपना पेशा 'सार्वजनिक जीवन, राजनीतिक गतिविधि' बताया है।

अपनी अचल संपत्ति के रूप में मोदी ने गांधीनगर में एक करोड़ रुपया बाजार मूल्य का एक आवासीय भूखंड का मालिकाना हक रखने की घोषणा की है। हलफनामे के मुताबिक मोदी ने कोई ऋण नहीं ले रखा है न ही उन पर कोई बकाया है।

उन्होंने अपने खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं होने की भी बात कही है।

हलफनामे में वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए दाखिल किए गए आयकर रिटर्न के मुताबिक मोदी की आय 4,54,094 रुपये बताई गई है जबकि 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मोदी द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए उनकी आय 1,50,630 रुपये है। हलफनामे के मुताबिक मोदी के पास कोई वाहन नहीं है। इसके अलावा मोदी ने कोई पसर्नल लोन, किसी व्यक्ति या कंपनी को अग्रिम राशि नहीं दी है।

वहीं, केजरीवाल से जुड़े छह मामले हैं जो विभिन्न अदालतों में लंबित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की संपत्ति, वडोदरा और वाराणसी में नामांकन, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Property Of Narendra Modi, Nominations Of Narendra Modi, Vadodara And Varanasi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com