विज्ञापन
This Article is From May 17, 2014

आडवाणी ने गले लगाकर मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत

आडवाणी ने गले लगाकर मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत
नरेंद्र मोदी को गले लगाते आडवाणी
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की आज पहली बैठक हुई, जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा सरकार गठन के बारे में चर्चा हुई।

बैठक के लिए अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर चुनाव में पार्टी की विजयी अगुवाई करने वाले नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। संसदीय बोर्ड की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज सहित लगभग सभी सदस्य उपस्थित हुए। यह बैठक शुरू होने से पहले मोदी, आडवाणी का अभिवादन करते हुए उनके सम्मान में झुके, जिस पर आडवाणी ने उन्हें गले लगा लिया।

पिछले साल मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के पार्टी के फैसले पर आडवाणी ने शुरू में विरोध जताते हुए भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने पदों से इस्तीफा देने के अपने निर्णय को वापस ले लिया।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी और नितिन गडकरी सहित 12 सदस्यीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने मिठाई खिलाकर मोदी का अभिवादन किया। बैठक शुरू होने से पहले भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी का भव्य स्वागत किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा, एनडीए, लोकसभा चुनाव परिणाम 2014, चुनाव परिणाम 2014, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, LK Advani, BJP, NDA, Lok Sabha Poll Results 2014, Election Results 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014